Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 09 जुलाई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का काली पट्टी बांधकर दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना ने बताया कि बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेरागढ़ में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने बताया कि जब तक शिक्षकों उपस्थिति की दोहरी व्यवस्था खत्म नहीं होगी, डिजिटल उपस्थिति बहिष्कार जारी रहेगा।
_______________________________________
आगरा, 09 जुलाई। शहर की एक शिक्षिका के वायरल हुए वीडियो ने हिंदू संगठनों को उद्वेलित कर दिया है। वीडियो यह शिक्षिका हिंदू धर्म, मंदिरों और वर्ण व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी करती नजर आ रही है। शिक्षिका की बातों से नाराज हिंदू संगठनों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात की है।
शिक्षिका न्यू आगरा के एक विद्यालय में तैनात है। वायरल हुआ वीडियो पिछले माह गोरखपुर में हुई एक शिक्षक गोष्ठी का बताया जा रहा है। वीडियो पर आक्रोश जताते हुए हिंदू महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहाकि शिक्षिका ने हिंदू धर्म की महिलाओं के श्रृंगार और देवी-देवताओं के लिए अभद्र टिप्पणी की। इससे करोड़ों हिंदू महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बुधवार को शिक्षिका के खिलाफ न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
_______________________________________
आगरा, 09 जुलाई। शहर में संचालित सामुदायिक शौचालयों में कमियां पाये जाने और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था ऐक्मे पर 11.50 लाख का जुर्माना लगाया है।
पिछले काफी समय से नागरिकों और क्षेत्रीय सभासदों के द्वारा शहर में संचालित सामुदायिक शौचालयों में गंदगी, लाइट का न होना, टायलेट शीट टूटी होने आदि की शिकायतें नगर निगम के अधिकरियों से की जा रही थीं। इन्ही के आधार पर नगरायुक्त द्वारा संबंधित जेडएसओ, सीएसएफआई और एसएफआई के माध्यम से इनकी जांच कराई गयी।

इस दौरान 84 स्थानों पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन, 36 स्थानों पर गंदगी और 54 स्थानों पर एलईडी वल्ब नहीं पाये गये। इसके अलावा 35 स्थानों पर पानी के नल खराब थे, जबकि तीन दर्जन स्थानों पर टायलेट शीट टूटी हुई पाई गई थी। कंपनी ने निर्देश देने के सात दिन बाद तक इन्हें दुरुस्त करने की शुरुआत नहीं की।
_______________________________________
आगरा, 09 जुलाई। गढ़ी भदौरिया स्थित संरक्षित स्मारक ढाकरी के महल के परिसर में मंगलवार को एक पेड़ गिर गया, जिससे स्मारक के पास घर की छत पर सो रही मां-बेटी बाल-बाल बच गईं। उन्हें मामूली चोटें आईं। पेड़ गिरने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी, रेलिंग और बाउंड्री टूट गई। एएसआई के रिकार्ड के अनुसार यह अकबर की पत्नी बीबी ईशवर्दी का मकबरा है।
_______________________________________
आगरा, 09 जुलाई। थाना हरिपर्वत पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ वाहन बरामद किए हैं। ये वाहन संजय प्लेस मार्केट से चुराए गए थे।
एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुरु का ताल फ्लाईओवर के पास से दो लोगों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास जो स्कूटी मिली, वो भी चोरी की थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छह स्कूटी और एक बाइक बरामद की। इसके अलावा इनके पास से 2 नंबर प्लेट, एक पेन ड्राइव भी मिली। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मुस्तकीम और आशु हैं। वजीरपुरा निवासी मुस्तकीम संजय प्लेस से बाइक चोरी करता था और कम दाम में बेच देता था। चोरी की कुछ गाड़ियां वह अपने मैकेनिक दोस्त आशु को देता था, आशु उनके पुर्जे निकाल कर बेचता देता था। एसीपी ने बताया कि मुस्तकीम पर पहले से 11 मुकदमे और आशु के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments