पर्यावरण दिवस पर शहर में हुए कई कार्यक्रम

_______________________________________
आगरा, 05 जून। पर्यावरण दिवस पर शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने पौधारोपण किया और पौधों का दान कर अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने महाविद्यालय के मुख्य परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कंपनी कमांडर अमित अग्रवाल के नेतृत्व में 50 से अधिक पौधों को मुख्य उद्यान में लगाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला, विज्ञान भारती के प्रो मनोज रावत, बीके शर्मा, डा आनंद पांडे, डा चंद्रवीर सिंह, डा संध्या अग्रवाल, डा यशस्विता चौहान उपस्थित रहे। यूओ तरुषी सारस्वत, सार्जैंट मोनिका, सार्जैंट संजना, सार्जैंट प्राची पाठक, आलोक सिंह, आलोक देशवार, रोहित कर्दम, यशिका, अलीना, मनु, विशाल, मुबशिरा, पायल, तनु आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।
नेशनल चैम्बर भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे वितरित किए गए। चैम्बर द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। फाउंड्री नगर एवं नगला रामबल पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान अतुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय गोयल, के सी जैन, अनिल गोयल, नीरज गुप्ता उपस्थित थे।
चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर साकेत कॉलोनी चौराहे से सिटी हॉस्पिटल तक डिवाइडर पर लगे मृत पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाए व बाकी पौधों को खाद और पानी देकर नया जीवन देने का कार्य किया। 
संस्था द्वारा शुरू मुहिम में उन सभी पौधों की समय समय पर देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों द्वारा ली गई । इस मौके पर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा, पर्यावरणविद चंद्रशेखर शर्मा, डॉ राजेश शर्मा,लिल्ली गोयल,विनोद शर्मा और नरेंद्र वडेरा मौजूद रहे।
गुड मोर्निंग संस्था के तत्वावधान पालीवाल पार्क में अंकोल, वरना और अर्जुन के बीजों को बच्चों ने इकट्ठा किया ताकि उन्हें उगा कर नई पौध तैयार हो सके। इस दौरान उप निदेशक उद्यान धर्मपाल यादव, केसी जैन, किशोर जैन, राजेश खण्डेलवाल, विजय सेठिया, हेमेन्द्र अग्रवाल, अतुल गुप्ता, रवि शंकर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल एवं अजय बंसल उपस्थित थे।
राजकीय उद्यान, पं. मोतीलाल नेहरू पार्क में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा मुकुल पाण्डया, उप निदेशक उद्यान धर्म पाल यादव, बृज खण्डेलवाल, डा मानसी रे, लवली कथूरिया, डाली मदान, सुरेन्द्र सिंह चाहर ने प्रतिभाग किया।
पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में पौधे रोपण कर उनकी परवरिश का संकल्प लिया गया। नरेंद्र सिंह, श्याम भोजवानी, उपेंद्र सिंह, सुशील आहूजा, गुरमीत सिंह, अभिनव जैन, श्यामल मुखर्जी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, रिंकू शर्मा,  गीता आहूजा, मीनू अग्रवाल, स्वाती मेहंदीरता, अनू गुप्ता, दीपा नोतनानी,बीराधा गुप्ता मौजूद रहीं।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments