आगरा में कई स्थानों पर हटाए गए अतिक्रमण
आगरा, 05 जून। नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए। घरों के सामने रैंप भी तोड़े। सड़क पर सामान बेच रहे लोगों को चेतावनी दी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की टीम के साथ नोक झोंक हुई।
नगर निगम की टीम सबसे पहले कहरई मोड स्थित राजेश्वर कॉलोनी पहुंची। टीम ने मकानों के बाहर बने रैंप को तोड़ दिया। रैंप तोड़ने का स्थानीय लोगों के विरोध किया। नगर निगम की टीम और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई। टीम ने करीब दो दर्जन मकानों के बाहर बने रैंप तोड़ दिए।
इसके बाद नगर निगम की टीम ने दरेसी से जामा मस्जिद तक सड़क कर सामान रखकर बेचने और दुकानों के बाहर अतिक्रमण कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अतिक्रमण के साथ ही सड़क पर सामान बेच रहे लोगों को वहां से हटा दिया, साथ ही आगे से सड़क पर सामान रखकर न बेचने की चेतावनी दी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments