ताजगंज क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में आग

आगरा, 05 जून। थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा में बुधवार की रात एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग के चलते अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे के प्रयास में आग को बुझा लिया गया।
ताजगंज के तोरा में कबाड़ का गोदाम है। यहां पर भारी मात्रा में कबाड़ का सामान है। बुधवार रात करीब आठ बजे गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। 
एफएसओ सागर गुप्ता ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण तुरंत ज्ञात नहीं हो सका।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments