Agra News: खबरें आगरा की....

_____________________________________
224 दिव्यांगजनों को 351 सहायक उपकरण वितरित 
आगरा, 21 जून। एल्मिको की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शाहगंज में किया गया, जिसमें क्षेत्र के 224 दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज प्रो. एस पी सिंह बघेल ने 75 लाख, 91 हजार रुपये की लागत के 351 सहायक उपकरण वितरित किये। इन उपकरणों में 170 बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, 26 ट्राईसाइकिल, 05 व्हीलचेयर, 125 वैसाखी, 22 छड़ी सहित रोगी सेल फोन, श्रवण यंत्र एवं कृत्रिम अंग आदि शामिल हैं। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे थे। 
_____________________________________
95 आशाओं को रेफ्रिजरेटर तथा 45 आशाओं को धनराशि देकर किया गया पुरस्कृत
आगरा, 21 जून। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने शुक्रवार को सूरसदन में आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह में 95 आशाओं को रेफ्रिजरेटर तथा 45 आशाओं को प्रशस्ति पत्र और धनराशि देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि आशाएं अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज इम्पैनल्ड अस्पतालों में करा सकेंगी। 
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुरस्कृत आशाओं को बधाई दी। इस अवसर पर एडी स्वास्थ्य डा चन्द्र शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, डा एसएम प्रजापति, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एमओआईसी, बड़ी संख्या में आशायें तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
मनकामेश्वर मंदिर के निकट केवल पासधारक वाहन ही खड़े हो सकेंगे
आगरा, 21 जून। शहर के बीच स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में वाहनों की पार्किंग बंद कराई जाएगी। यहां पर केवल उन्हीं लोगों के वाहन पार्क हो सकेंगे जो वहां रहते हैं या उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। इन लोगों को नगर निगम पार्किंग पास जारी करेगा। अन्य लोगों को पास ही आगरा फोर्ट स्टेशन पार्किंग में वाहन पार्क करने होंगे। 
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को मनकामेश्वर मंदिर कॉरीडोर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि यमुना किनारा हाथीघाट से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक सड़क के दोनों ओर दीवारों पर भगवान शिव की लीलाओं की पेंटिग्स कराई जाए। मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए कैंटबोर्ड प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी।
नगर आयुक्त ने बिजलीघर नाले का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। नगरायुक्त जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम के मंदिर भी गये। यहां पर लोगों के द्वारा जलभराव की शिकायत की जा रही थी।
_____________________________________
स्टंट करने वाले नहीं हटे, रोकनी पड़ी मालगाड़ी
आगरा, 21 जून। आगरा-इटावा रेलवे ट्रैक पर पिनाहट के निकट गुरुवार की शाम स्टंट करने वाले दो युवकों के न हटने पर मालगाड़ी को आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। रेलवे पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, दूसरा भाग निकलने में सफल रहा।
घटना शाम करीब 6.30 बजे की है। अरनोटा रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी आगरा से इटावा की ओर जा रही थी। चालक को रेलवे ट्रैक के बीच में दो युवक स्टंट कर वीडियो बनाते हुए नजर आए। यह देख उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक विप्रावली, पिनाहट का राहुल बघेल है। इस दौरान मालगाड़ी करीब आधा घंटे रुकी रही।
_____________________________________
नाले-नालियों की सफाई कराई जाए, ज्ञापन
आगरा, 21 जून। व्यापार मंडल और क्लॉथ मरकेंटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन देकर बारिश से पूर्व नाले-नालियों की सफाई कराए जाने की मांग की। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को चीफ इंजीनियर के साथ निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बारिश शुरू होते ही नालों में उफान होने से रोशन मोहल्ला मार्केट में 4-5 फुट तक पानी भर गया। सभी सीवरों की सफाई कराई जाए। महावीर नाला में 10-12 फुट सिल्ट भरी रहती है जिससे बारिश शुरू होते ही गंदा पानी रोशन मोहल्ला व नजदीकी दुकानों में भर जाता है और लाखों का नुकसान होता है। ज्ञापन देने वालों में संजय अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, जय पुरसनानी, ताराचंद गोयल, विशनू भगवान गर्ग, हरिनिवास गोयल, अशोक, गिरीश, विजय आदि शामिल थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments