आगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जली

आगरा, 22 मई। कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित शहर के सिंधी बाजार कपड़ा मार्केट में बुधवार सायं भीषण आग लग गई। आग की भयावहता देख दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट होने से ऊपर की मंजिल में रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग लग गई। देखते-देखते ही सड़क के दोनों तरफ की छह दुकानों तक आग पहुंच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई। आग सिंधी बाजार की रेडीमेड गारमेंट की दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों के होश उड़ गए।
सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments