आगरा में बिक रही नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी, सात बरामद, एक हिरासत में

आगरा, 22 मई। फरीदाबाद की कंपनी की नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी ताजनगरी में बनाकर बेची जा रही थी। कंपनी की सीईओ ने पुलिस के साथ बालूगंज में शोरूम में छापा मारा। मौके से सात स्कूटी बरामद हुईं। एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
फरीदाबाद की ई-स्कूटी बनाने वाली कंपनी के सीईओ रितेश बंसल ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि आगरा में उनकी कंपनी के नाम से स्कूटी बेची जा रही है। उनकी कंपनी का नाम और लोगो ट्रेडमार्क में रजिस्टर्ड है। आगरा में बालूगंज में चावला एंड संस में नकली लोगो और कंपनी के नाम के स्टिकर बनाकर स्कूटी पर लगाकर बेची जा रही थी। कंपनी की तरह ही वारंटी भी दी जा रही थी, लेकिन उसके लिए ज्यादा पैसे लिए जा रहे थे। कंपनी की तरफ से पहले भी चावला एंड संस को नोटिस दिया जा चुका है। इनकी डीलरशिप जनवरी में ही खत्म की जा चुकी है।
कंपनी के सीईओ के साथ पुलिस शोरूम पर पहुंची। लेकिन वहां शोरूम संचालक नहीं मिले। पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया। मौके पर सात स्कूटी कंपनी के लोगो और नाम के साथ खड़ी थी। कंपनी की सीईओ को कहना था कि हमारी कंपनी के लोगो स्कूटी से उखड़ते नहीं है। यह नकली स्टिकर बनाकर लगाए गए हैं। जिसकी वजह से आसानी से स्कूटी बिक रही हैं। मोटर नंबर, चेसिस नंबर भी कंपनी की सीरिज से मेल नहीं खाता है।
इस स्कूटी को 60 हजार रुपये में बेचा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। शोरूम संचालक से भी पूछताछ की जाएगी।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments