चार दिन बाद कैलाश मंदिर मार्ग पर फिर टूटी पाइप लाइन, सड़कें हुई जलमग्न
आगरा, 29 मई। कैलाश मंदिर के पास सिकंदरा वाटर वर्क्स की पाइप लाइन बुधवार को फिर टूट गई। इससे मंदिर के बाहर और उसके आस-पास के क्षेत्र में पानी भर गया। दुकानों के साथ ही घरों तक पानी पहुंच गया। स्थानीय लोग घर और दुकानों में भरे पानी से सामान को बचाने में जुटे रहे। चार दिन में दूसरी बार पाइप लाइन टूटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
पाइप लाइन टूटने से मंदिर की ओर जाने वाली सड़क में गहरा गड्ढा हो गया। जलकल विभाग ने रात में ही पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।
इससे पहले शनिवार को कैलाश मंदिर के पास पाइप लाइन टूटने से घरों में पानी भर गया था और बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। मंदिर के महंत गौरव गिरी ने जलकल विभाग ने सूचना देकर पाइपलाइन ठीक कराई थी। अब बुधवार को दोबारा पाइप लाइन टूट गई। कैलाश के ग्राम प्रधान का कहना है कि यह पाइप लाइन तीस साल पुरानी है और जर्जर हो चुकी है, इस कारण जल्दी जल्दी टूट रही है। उन्होंने विभाग से नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments