एसीए एकेडमी भी सेमीफाइनल में पहुंची
आगरा, 10 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 19 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को एसीए एकेडमी ने गीशू ग्लोबल एकेडमी को 83 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अवंती बाई लोधी मैदान पर टॉस जीत कर गीशू ग्लोबल एकेडमी ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एसीए एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाये। किंग पटेल ने 66, गौरव सिंह ने 42, आकाश सिंह ने 39, तरुण चौधरी ने 32 रन और साहिल गुप्ता 22 रन बनाये। गीशू ग्लोबल एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यकुमार ने तीन विकेट एवं आशीष ने तीन विकेट प्राप्त किये। 264 रनों का पीछा करते हुए गीशू ग्लोबल एकेडमी 40 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 181 रन बना पाई।
गीशू ग्लोबल एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए। सत्य कुमार ने 61 रन, अजय ने 23 रन, तुषार ने 20 रनों का योगदान दिया। एसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भरत शर्मा ने तीन विकेट, कुलदीप शर्मा ने दो विकेट एवम् हिमांशु उपाध्याय ने दो विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ डे मैच का अवार्ड एसीए के भरत शर्मा को दिया गया। अम्पायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे। मैच के दौरान डॉ मुकेश राजपूत एवं डॉ मनोज राजपूत उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments