Agra News: खबरें आगरा की....

होली मिलन में फेम की नई कार्यकारिणी घोषित
आगरा, 08 अप्रैल। होटल सी पी पैलेस में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। होली मिलन से पूर्व फेम प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती की उपस्थिति में फेम के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने जिले की नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की।
संरक्षक- मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष- चंद्रमोहन खंडेलवाल, शिवम गर्ग, कोषाध्यक्ष- माधव मोहन बंसल, युवा अध्यक्ष- जीतेश कुमार, संगठन मंत्री- धर्मवीर कौशिक, मंत्री- मुकेश निर्वाणिया, गौरव जैन, प्रेम शर्मा, लिल्ली गोयल, नागेंद्र शर्मा, पीयूष बंसल,
कार्यकारिणी सदस्य- अमन कुलश्रेष्ठ, दीप बघेल, मनोज खंडेलवाल, रूपेश कुमार, संतोष सिंह, डॉ. स्पर्श निगम, नीतेश उपाध्याय।
तदुपरांत सभी का स्वागत चंदन लगाकर पटका पहना कर स्वागत किया गया और होली मिलन एवं नव संवत्सर की बधाई दी गईं। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1जीएसटी मारुति शरण चौबे, जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज अनुज कुमार, यूपीएसआईडीसी के आरएम सी के मौर्य, टोरंट के पीआरओ भूपेंद्र सिंह ढिल्लों, सुरेश चंद्र गर्ग, डॉ अशोक वार्ष्णेय, आदेश गुप्ता, केशव पाल, बाल कृष्ण उपस्थित रहे। राजेश खुराना, राजेश सोनकर, अमन अग्रवाल, अजय केम, चंद्रभान, विमल प्रजापति, संजय सैनी, मनीश कुमार ने व्यवस्थाएं संभाली।
______________________________________
सिकंदरा के निकट दुर्घटनाओं से बचने के सुझाव 
आगरा, 08 अप्रैल। आगरा मंडल व्यापार संगठन के संरक्षक चरणजीत थापर ने एक वक्तव्य में सिकंदरा के निकट आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिये सुझाव दिए हैं। 
उनका सुझाव है कि सिकंदरा चौराहे पर जाम और गुरु के ताल पर आए दिन दुर्घटनाएं को रोकने के लिए, सिकंदरा से 400-500 मीटर पहले एक ट्रैफिक सिग्नल (तीन मिनट के लिए रेड लाइट) और पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सिकंदरा चौराहे पर यातायात का भार कम हो सके। उनका कहना है कि इस बीच सिकंदरा और गुरु के ताल का यातायात सुचारू हो जाएगा। इसके साथ ही सिकंदरा और गुरुद्वारे से पहले करीब 50-50 मीटर पहले से रंबल स्ट्रिप लगा दिए जाएं, जिससे वाहन बेतहाशा न दौड़ सकें व उनकी गति अपने आप कम हो सके। यह व्यवस्था दोनों तरफ हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पद्धति से सड़क हादसे रुक सकेंगे।
______________________________________
स्वदेशी जागरण मंच ने लगाई ब्रज स्वदेशी हाट
आगरा। नवसंवत्सर की पूर्व वेला पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रविवार को विजय नगर कालोनी स्थित स्पोर्ट्स बज में स्वावलंबी भारत अभियान ब्रज प्रांत के अंतर्गत ब्रज स्वदेशी हाट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संघटक स्वदेशी जागरण मंच के कश्मीरी लाल रहे। कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में कश्मीरी लाल ने पारिवारिक एकता, पारिवारिक समन्वय, संयुक्त परिवार के महत्व का व्याख्यान किया।
ब्रज स्वदेश हाट में 25 स्वदेशी वस्तुओं की स्टाॅल शहर की विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई गई। जिसमें खादी कपड़ा, जूता, मिष्ठान, साबुन, ज्वैलरी, चूड़ी, दाल और मसाला आदि सामान विशेष रहे। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, विभाग प्रचारक आनंद, सह प्रांत प्रचारक कीर्ति, हरीश अरोरा, स्वावलंबी भारत अभियान ब्रज प्रान्त समन्वयक ऋषि बंसल, संयोजक अनुज अशोक, समन्वयक रोहित महाजन, शकुन बंसल, अनिल आनंद उपस्थित रहे।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments