Agra News: खबरें आगरा की.........
आगरा, 19 अप्रैल। यमुना पार क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुस्साहसिक वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने घर में घुसकर महिला को पीछे से पकड़ा और चाकू निकालकर फिल्मी स्टाइल में उसके गले पर चला दिया।
घटना यमुनापार के गौतम नगर की है। यहां की निवासी गायत्री घर में अकेली थी। पति मनीष काम से बाहर गए थे। सुबह करीब 11:30 बजे काले कपड़े पहने और चेहरा छिपाकर एक युवक घर में घुसा। उसने गायत्री को पीछे से पकड़ा, चाकू निकाला और गले पर फेर दिया। गायत्री की चीख निकल गई और आरोपी भाग निकला। गायत्री वहीं गिर गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने गायत्री को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। मामले की पड़ताल की जा रही है। घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। जिले गांव खंदौली में 96 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति प्रताप सिंह पर बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाली महिला द्वारा पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार के मुकदमे कई लोगों पर लिखाने की घटनाएँ सामने आई हैं और उन पर अधिकतर मुकदमों में पैसे लेकर राजीनामा करने के भी आरोप हैं।
प्रताप सिंह पर जिस दिन यह आरोप लगाया गया, वे अपने खेतों में गए थे, जहाँ महिला, उसके भाई आदि बकरियों को चरा रहे थे। प्रताप सिंह के विरोध करने पर उन्हें मारपीट का शिकार होना पड़ा। इस घटना के चश्मदीद गवाह प्रताप सिंह के 12 वर्षीय नाती ने अपने पिताजी को सूचित किया और फिर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आकर प्रताप सिंह को थाने ले गई। फिलहाल, पुलिस जाँच और सबूतों के आधार पर इस केस को हल करने में जुटी है। पीड़ित बुजुर्ग ने मीडिया में अपनी आपबीती सुनाई है और अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाई है।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। थाना शाहगंज क्षेत्र में बिल्डिंग मटीरियल व्यापारी को बीच सड़क पर गिरा कर पीटा गया। बीच बचाव करने आई महिलाओं और युवतियों से भी मारपीट की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। सगे भाई पर मारपीट का आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
अवधपुरी के रहने वाले गुड्डू कुमार ने तहरीर दी है कि उनकी बिल्डिंग मटीरियल की दुकान घर के नीचे ही है। वे अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी उनका सगा भाई लीलाधर अपने बेटे और भतीजों के साथ दुकान पर आया। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुड्डू का आरोप है कि लीलाधर ने गाली-गलौज किया। शोर सुनकर गुड्डू का भतीजा घर से नीचे आया। गाली देने से मना किया। इतने में लीलाधर और उनके बेटे और भतीजों ने मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडो से मारा। शोर सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई। मारपीट करने वाले धमकी देकर चले गए।
गुड्डू के भतीजे सौरभ के गंभीर चोटें आई हैं। गुड्डू ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने गुड्डू कुमार की तहरीर पर लीलालधर, अजय, विशाल, सोनू सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। थाना ताजगंज क्षेत्र की दो सगी बहनों को अछनेरा स्थित उनके ससुराल द्वारा फॉर्च्यूनर की डिमांड को लेकर घर से बेदखल कर दिया गया है। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में अजीबोगरीब मामला पहुंचा है। काउंसलर डॉ.सतीश खिरवार ने बताया कि वर्ष 2020 में थाना ताजगंज की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ थाना अछनेरा के दो भाइयों ने शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही दोनों भाइयों द्वारा युवतियों के साथ मारपीट की जाने लगी। युवकों द्वारा बार-बार यही कहा जाता है कि फॉर्च्यूनर लेकर आओ तभी यहां रह पाओगी। वर्ष 2023 में दोनों भाइयों द्वारा मारपीट अधिक की जाने लगी। छोटी-छोटी बातों पर दोनों बहनों के साथ मारपीट की जाती थी। अत्यधिक मारपीट होने के चलते मजबूर होकर दोनों बहनें ससुराल छोड़कर मायके में आ गईं। दोनों बहनों ने ससुराल से लौटकर अपने परिवार को पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने परिवार का मामला मानते हुए इसे पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श कल्याण केंद्र भेज दिया।
________________________________________
आगरा और फतेहपुरसीकरी के लिए दो प्रेक्षक नियुक्त
आगरा, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक नामित कर दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था ने अवगत कराया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) हेतु वरुण रंजन मोबाइल नंबर 9389963402 को तथा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुरसीकरी हेतु प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार मोबाइल नंबर 6395163358 को नामित किया गया है। उनके ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाउस नई बिल्डिंग में की गई है। यदि किसी भी व्यक्ति/ उम्मीदवार को कोई शिकायत या सूचना देनी हो तो प्रेक्षकों के नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। संस्कार भारती (ब्रज प्रांत) द्वारा नव संवत्सर स्नेहिल मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह 22 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से ताजगंज स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यकारिणी सदस्य राज बहादुर सिंह राज तथा प्रांतीय संरक्षक हरिमोहन सिंह कोठिया की सूचनानुसार समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वरिष्ठ कवि काव्य धारा से सबको आनंदित करेंगे। वरिष्ठ जनों और आगरा महानगर में निवास करने वाले संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। पुलिस माडर्न स्कूल, रिजर्व पुलिस लाइंस में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरज कुमार राय पुलिस उपायुक्त (नगर), विशिष्ट अतिथि सैयद अली अब्बास पुलिस उपायुक्त, मयंक पाठक सहायक पुलिस आयुक्त, सुनील कुमार सत्यनारायण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का आरम्भ बच्चों द्वारा दीवारों पर की गयी पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी चित्रकारी के निरीक्षण से हुआ, तत्पश्चात् नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों को ऑडियों व वीडियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता. के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। प्रधानाचार्या रचना श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments