बिल्डर द्वारा कराई जा रही खुदाई से प्राचीन भैरव मंदिर की दीवार गिरी, हादसा टला, सूचना पर पहुंचे मंत्री और विधायक
आगरा, 18 मार्च। थाना छत्ता क्षेत्र के भैरों बाजार स्थित प्राचीन भैरव मंदिर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया। मंदिर के बगल में बिल्डर द्वारा हो रहे निर्माण की खुदाई की वजह से दीवार गिरने की सूचना पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
गौरतलब है कि खुदाई की वजह से दीवार गिरने से मंदिर की कई समाधियां क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय पास में कोई व्यक्ति न होने से जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया। मंदिर का मामला काफी वायरल हो चुका है। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल का घर भी इसी क्षेत्र में मंदिर के पास ही है। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर द्वारा बिना एनओसी के खुदाई कराई जा रही है।
मंदिर के महंत से मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के अवैध निर्माण के लिए स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किस तरह से यह निर्माण कार्य चल रहा था, इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। अगर क्षेत्र में कोई बड़ा निर्माण हो रहा है तो पुलिस को इसकी सूचना आगरा विकास प्राधिकरण समेत जिम्मेदार विभागों को देनी चाहिए, जिससे इस तरह के हादसे होने से बच सकें।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments