शादी के बाद सिपाही पत्नी से बोला, तू मेरे काबिल नहीं, जेठ की जरूरतें पूरी करनी होंगी!
आगरा, 22 मार्च। पुलिस में एक सिपाही की पत्नी ने आरोप लगाया है कि जेठ को सुख दिलाने के लिए पति ने उससे शादी की। पति शादी के बाद दूसरे जनपद में ड्यूटी पर चला गया और जेठ ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पति ने भी जेठ को खुश रखने के लिए कह दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शिकायत के अनुसार, लोहामंडी क्षेत्र की युवती के परिवार ने तीन माह पूर्व उसकी शादी एत्माद्दौला के रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही से की थी। दान-दहेज देकर विवाह की रस्में संपन्न हुई। दस दिन तक पति ने साथ रखा और फिर ससुराल में छोड़ नौकरी पर चला गया। एक दिन अचानक कुंवारा जेठ कमरे में आया और सिपाही की पत्नी से अश्लील हरकत शुरू कर दी। खुद को जैसे-तैसे उसके चंगुल से बचा कर युवती ने पति को जानकारी दी। पति का जवाब सुनकर पत्नी के होश उड़ गए। पति ने साफ कहा कि शादी जेठ को सुख देने के लिए की है। तू मेरे साथ रहने के काबिल नहीं है। पीड़िता की शिकायत पर थाना लोहामंडी में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजनगर की रहने वाली युवती ने बताया कि सात दिसंबर को उसकी शादी नरायच के रहने वाले युवक से हुई। वह यूपी पुलिस का सिपाही है और वर्तमान में जालौन जिले के कालपी में तैनात है। शादी में पांच लाख नकद के साथ लगभग सोलह लाख खर्च हुए। पहले दहेज में स्विफ्ट कार दी जा रही थी पर ससुरालियों ने नकद रुपये ले लिये। शादी के बाद दस दिन तक पति साथ लेकर कालपी में रहा, फिर ससुराल ले आया।
यहां एक सप्ताह रहने के बाद पति वापस नौकरी के लिए चला गया। विगत 19 जनवरी को अचानक अविवाहित जेठ बिना कपड़ों के कमरे में घुस आया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर उसने कहा कि पति की गैरमौजूदगी में उसके साथ संबंध बनाने होंगे। पीड़िता ने शोर मचाया तो सास, ननद और अन्य सदस्य आ गए। मामला वहीं खत्म करने को कहा, पर उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पति को फोन पर सूचना दी तो उसने साफ कह दिया कि यह शादी जेठ की जरूरतें पूरी करने के लिए की है। वो उसे पसंद नहीं है। इसके बाद जेठ ने खुद के निजी शिक्षक होने की बात कहकर उसके आरोपों को किसी के द्वारा न मानने की बात कही और सबने मिलकर मारपीट कर घर से भगा दिया। पति को छुट्टी मिली तो उसने हमारे पूरे परिवार के नंबर काली सूची में डाल दिए और कार देने या जेठ की बात मानने की शर्त पर आने का संदेश भिजवा दिया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से शिकायत के बाद लोहामंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments