आग से परेशान पर्यटकों ने होटल रेडिसन की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल!
आगरा, 22 मार्च। ताजगंज क्षेत्र में स्थित सितारा होटल रेडिसन में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर यद्यपि समय रहते काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस दौरान अफरा-तफरी से परेशान पर्यटकों ने होटल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। देर रात तक पर्यटक बिजली नहीं आने और धुएं के कारण परेशान रहे।
होटल में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहरे थे। कर्मचारियों ने आग को काबू करने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद आग को बुझाया। देर रात तक पर्यटक बिजली नहीं आने और धुएं के कारण परेशान रहे।बिजली की आपूर्ति बंद होने से कई लोग लिफ्टों में भी फंस गए। उन्हें कर्मचारियों ने बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने कॉल किया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने पहुंचकर जानकारी ली। दमकलों को भी बुला लिया गया। बताया गया कि फायर अलार्म काम नहीं कर रहा था।
होटल की बिजली गुल होने के बाद पर्यटकों ने कमरे खाली कर दिए। कोई ऑनलाइन पेमेंट करके तो कोई सीधे आया था। उन्होंने काउंटर पर कर्मचारियों से पेमेंट वापस मांगे। मगर, कर्मचारी इन्कार करने लगे। इस बात पर हंगामा हुआ, देर रात तक पर्यटक पेमेंट के इंतजार में खड़े रहे। होटल में धुआं भरने के बाद देशी और विदेशी पर्यटक सामान लेकर निकल रहे थे। कुछ पर्यटक तो बिना हिसाब किए निकल गए। कुछ पर्यटक अपना भुगतान वापस लेने को काउंटर पहुंचे तो कर्मचारियों से उनकी तकरार हो गई।
बता दें कि होटल रेडिसन में बृहस्पतिवार रात करीब 10:30 बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई थी। धुआं उठने पर कर्मचारियों को पता चला। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए होटल की बिजली बंद कर दी। इससे आग तो कुछ ही देर में काबू कर ली गई। मगर, होटल में सेंट्रल एसी सिस्टम होने से तीसरी मंजिल तक धुआं भर गया। पर्यटकों को समस्या होने लगी। लिफ्ट बंद हो गई। सूचना पर पहुंची थाना ताजगंज पुलिस ने दो दमकलों को भी बुला लिया। हालांकि तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
एसीपी सदर पियूष कांत राय ने बताया कि रेडिसन होटल में भूतल पर किचन के पास ही परिसर में पावर हाउस बना है। रात को एसी के तारों में शाॅर्ट सर्किट हुआ। तारों में चिंगारी के बाद आग लग गई। इससे धुआं निकलने लगा। धुआं रिसेप्शन से लेकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। गनीमत रही कि कुछ ही देर में तारों में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि केबल में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments