Agra News: खबरें आगरा की...

होली पर फुलट्टी में लगेगा द्विदिवसीय प्राचीन फूल डोल मेला, नवीन शर्मा बनाए गए अध्यक्ष
आगरा, 22 मार्च। होली की बेला में आयोजित होने वाला प्राचीनतम दो दिवसीय “फूल-डोल मेला” आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से फुलट्टी बाजार क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन हेतु सर्वसम्मति से पं. नवीन चन्द्र शर्मा को फूल-डोल मेला शोभायात्रा कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
24 मार्च को बैंड-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण-बलदाऊ के स्वरूप घोड़े पर बैठाकर फुलट्टी चौराहे, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फौवारा, सेब का बाजार होते हुए फुलट्टी चौराहे स्थित देवी जी के मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
अगले दिन 25 मार्च को शाम छह बजे भगवान श्री गणेश जी- विष्णु जी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी। फुलट्टी चौराहे से गुड़ की मंडी तक हर वर्ष की तरह मेले का आयोजन होगा जिसमें दुकानदारों द्वारा खेल खिलौने चाट-पकौड़ी की स्टॉल, झूले आदि लगेंगे जिसमें सैकड़ों लोग मेले का आनंद लेने हर वर्ष आते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से यादराम शर्मा, विशन स्वरूप शर्मा, राम टंडन, कमल शर्मा, राकेश भटनागर एड., त्रिलोक चंद शर्मा, राम नारायण शर्मा, महावीर वर्मा, राजेंद्र शर्मा, नारायण शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, आशु शर्मा, कैलाश खन्ना, शिवशंकर शर्मा, बिट्टन शर्मा आदि मौजूद रहे।
____________________________________
इंजीनियर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 22 मार्च। इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (एक्मा) द्वारा होली मिलन समारोह हाथरस रोड स्थित हेरिटेज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लघु उद्योग उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता रहे। 
एक्मा के अध्यक्ष संजय गर्ग में मुख्य अतिथियों का पटका व माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के चंदन का गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी गई।
संजय गर्ग ने बताया कि एक्मा लगातार 30 वर्षों से व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। सभी व्यापारियों ने गले मिलकर ठंडाई से होली का सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से किया। कार्यक्रम में सचिव अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, 
उमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमित जैन, संजय गोयल,  अनूप गोयल, संजय एडवांस, विजय बंसल, नीरज अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, रूपल गोयल उपस्थित रहे।
____________________________________
सफाई कर्मियों को गुलाल लगाकर दिया समरसता का संदेश 
आगरा, 22 मार्च। होली के रंग, समरसता के संग। यह संदेश शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात की महिलाओं ने दिया। क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों के साथ होली खेली। इनमें महिला सफाई कर्मचारी भी शामिल रहीं। सभी सफाई कर्मचारियों को गुलाल लगाकर समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि पिछले पांच साल से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी जो कि साल भर क्षेत्र की सफाई करते हैं, उनके साथ होली खेली जाती है। सब मिलकर अबीर-गुलाल उड़ाते हैं। भाजपा नेत्री राधा शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में समानता का संदेश जाता है। शिल्पी शिवहरे ने कहा कि अन्य संगठन भी ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लें।

इस दौरान सफाई नायक राजेश चौहान ने क्षेत्र की महिलाओं का आभार जताया। समाजसेविका अनिता गौतम, अनीता वैस, लता शर्मा, अंजू बाजपेई, प्रतिभा शर्मा, रूबी खुराना, शारदा जैन, कुसुम शास्त्री, शांति यादव, ओमवती, सुषमा जैन, कविता शर्मा, रतना शर्मा, रिचा शर्मा, पूनम सोलंकी, निधि अग्रवाल, रेनू गुप्ता, रोहिणी, अर्चना अग्रवाल, स्नेह लता, रितु जैन आदि उपस्थित रहीं।
____________________________________
विश्व जल दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर पानी बचाने का दिया संदेश
आगरा, 22 मार्च। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आर सी एस मेमोरियल में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में सभी देश में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है सतही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है।
"भूजल अदृश्य को दृश्यमान बनाना है" संगोष्ठी में विकास भारद्वाज ने कहा कि जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है हमारे देश में औद्योगीकरण, शहरीकरण और खनिज संपदा का बड़ी मात्रा मे दोहन तथा कल कारखानों के विषैले रासायनिक पदार्थों का उत्सर्जन होने से जल संकट निरंतर बढ़ रहा है।
सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि जल संकट के कारण तालाब सरोवर एवं कुएं सूख रहे हैं। नदियों का जलस्तर घट रहा है और जमीन का जलस्तर भी लगातार कम होता जा रहा है। सभी को जल के महत्व को और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिए। 
नकुल सारस्वत, संजू शर्मा, सौरभ कुलश्रेष्ठ, हेमा सिंह, प्रभा दीक्षित, रेनू सिंह, हिमांशु, विवेक उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, सोम शर्मा, दीपक, रजत, गीता, पावनी, आरोही उपस्थित रहे।
____________________________________







ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments