Agra News: खबरें आगरा की.......

डीआईओएस ने अपने खिलाफ एफआईआर पर उठाए सवाल
आगरा, 09 फरवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने एफआईआर कराई है, उसका एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज या उसके प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस द्वारा यह एफआईआर क्यों दर्ज की गई। इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से लेकर लखनऊ तक की जाएगी।
गौरतलब है कि जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार के खिलाफ फर्जी शपथ पत्र तैयार करने के आरोप में थाना नाई की मंडी में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कार्यालय के बाबू नवीन गुप्ता को भी नामजद किया गया है। 
सुरौठी निवासी भूपेंद्र कुमार ने थाना नाई की मंडी में डीआईओएस दिनेश कुमार और कार्यालय सहायक नवीन गुप्ता पर धारा 420, 467, 468 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया कि डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता ने एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष पर दबाव बनाने के लिए एक जुलाई, 2023 को फर्जी शपथ पत्र तैयार किया।
इस मामले में डीआईओएस दिनेश कुमार का कहना है कि भूपेंद्र सिंह न तो उस कॉलेज की कमेटी का मेंबर है, न टीचर है, न बाबू है और न ही फोर्थ क्लास कर्मचारी है। वह अनावश्यक रूप से इस मामले में घुसा हुआ है और उसके साथ दो-तीन लोग और हैं जो अनावश्यक रूप से मेरे खिलाफ प्रपंच रच रहे हैं।
फर्जी शपथ पत्र के सवाल पर उनका कहना है कि "मैंने कोई भी फर्जी शपथ पत्र तैयार नहीं किया है। एक जुलाई, 2023 को मैंने यहां पर ज्वाइन किया था। कोई भी अधिकारी कैसे उस दिन से षड्यंत्र रच सकता है जिस दिन वह जॉइनिंग करेगा। वह रहने की व अन्य व्यवस्था देखेगा या फिर वह शपथ पत्र देखेगा कि उसमें क्या-क्या कमियां हैं।"
उन्होंने कहा, "आज मेरे संज्ञान में आया है कि कोई एफआईआर हुई है। इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों और लखनऊ तक अवगत कराऊंगा कि जिस आदमी का मैनेजमेंट से कोई लेना-देना नहीं है, वह एफआईआर करा रहा है। अगर वहां के किसी व्यक्ति को कोई परेशानी थी तो वह एफआईआर करता, मेरे और बाबू के खिलाफ। यह तो मेरे खिलाफ प्रपंच और षड्यंत्र रचा जा रहा है। जो अनावश्यक है और हवा बनाने के लिए हो रहा है जिससे मैं उनके सभी गलत काम करूं।"
______________________________________
महापौर ने भीमनगरी के कार्यों का किया निरीक्षण
आगरा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शुक्रवार को भीमनगरी का स्थलीय निरीक्षण किया। महापौर ने देवरी रोड पर भीमनगरी के लिए चयनित स्थल पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों और भीमनगरी के कार्यकारिणी के सदस्यों के संग बैठक भी की।
इस दौरान भीमनगरी स्थित अंबेडकर पार्क में महापौर ने क्षेत्रीय लोगों के साथ संवाद किया। महापौर ने क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बार भीमनगरी आयोजित करने के लिए उस क्षेत्र को चुना जाता है, जहां पर विकास कार्यों की सबसे ज्यादा दरकार होती है। इस बार भी भीमनगरी का आयोजन क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की सौगात लेकर आएगा। महापौर ने इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को आचार संहिता से पूर्व ही नगर निगम द्वारा विकास कार्यों को संपन्न कराने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मलखान सिंह व्यास, मुकेश कल्याण, नरेश व्यास, नवाब सिंह मौर्य, शिव सिंह कुशवाह, मयंक अध्यक्ष माहेश्वरी, पार्षद अतुल अवस्थी, गजेंद्र पिप्पल, हेमलता चौहान व अन्य भीमनगरी व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा महापौर का अभिवादन किया गया और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया गया। समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
______________________________________
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव को पुलिस के सामने पीटा
आगरा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव के साथ शुक्रवार को छात्रों ने मारपीट कर दी। एनएसयूआई के पदाधिकारी थाना हरीपर्वत में मुकदमा कराने पहुंचे। वहां भी पुलिस वालों के सामने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारा। 
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक लड़का बुरी तरह से घायल हो गया। जिस पक्ष का लड़का घायल हुआ, उसने मुखबिरी के आरोप में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार के साथ मारपीट की। सतीश उस समय खंदारी में ही बगीची में चाय पी रहा था। सतीश के साथ प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित और ऋषि सिसोदिया थे। दोनों ने रोकने की कोशिश की लेकिन लड़कों ने उन्हें भी मारा। एनएसयूआई के पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली। सभी इकट्ठे होकर थाना हरीपर्वत पहुंचे।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों का आरोप है कि जिनके खिलाफ वे शिकायत लेकर पहुंचे थे, उस पक्ष ने थाने में पुलिस के सामने ही मारपीट की। आरोप है कि तमंचे की बट सिर फाड़ दिया और धारदार हथियार से हाथ पर वार किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
_____________________________________
डीईआई में एलुमनी कनेक्ट सम्मेलन 10 को
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीम्ड विश्वविद्यालय) 10 फरवरी को डीईआई इंटरनेशनल सेमिनार हॉल परिसर में एलुमनी कनेक्ट 2024 मना रहा है। यह बैठक संस्थान की सेवा करने और अपने अल्मा मेटर के साथ पूर्व छात्रों की प्रभावशाली साझेदारी के मूल्यों को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ आयोजित की जा रही है।
डीईआई में पूर्व छात्रों का जुड़ाव लगभग एक सदी पूर्व 1926 से है, जो दयालबाग ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की स्थापना के साथ शुरू हुआ था। यह परंपरा क्रमशः वर्ष 2005 और 2007 में एसोसिएशन ऑफ एलुमनी ऑफ दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (एएडीईआई) और एसोसिएशन ऑफ एलुमनी एंड फ्रेंड्स ऑफ डीईआई (एएएफडीईआई) की स्थापना के साथ जारी है।
एलुमनी कनेक्ट 2024 अपने पूर्व छात्र-राजदूतों के साथ डीईआई के संबंध को पुनर्जीवित करने और आने वाले समय के लिए परिवर्तनकारी शुरुआत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। 
______________________________________
महाराजा अग्रसेन भवन स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर
आगरा। महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक होगा। शिविर में शहर के वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों का परीक्षण करेंगे। मोतियाबिन्द के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा। 
यह जानकारी लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व अग्रवाल युवा संगठन के बीडी अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल ने दी। शिविर में 5 दिन की निःशुल्क जेनरिक दवाएं व सभी जांचें रियायती दर पर की जाएंगी। 
शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शांतनु चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय शर्मा, फिजीशियन डॉ. एसके कश्यप, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. शैलजा शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पीके तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मुदित गुप्ता, मेडिसिन के डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. एचसी साहनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि बंसल, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. जगत पाल सिंह अपनी सेवाएं देंगे। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments