सुधर जाएं, पार्किंग और भू-माफिया - नए पुलिस कमिश्नर का अल्टीमेटम, होगा कड़ा एक्शन

आगरा, 13 जनवरी। नवागत पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने शनिवार को अपनी पहली पत्रकार वार्ता में पार्किंग माफियाओं और भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इन सबके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
कमिश्नरेट कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में है। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए थाना स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ताजमहल, लालकिला आदि स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। रास्ते के अतिक्रमण के लिए चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन बनाने की बात भी कही।
नए पुलिस आयुक्त ने चर्चित बोदला के जमीन विवाद मामले में कहा कि एसआईटी जांच कर रही है,  जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत एक्शन लिया जाएगा। दोषी दरोगा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments