Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....
आगरा, 17 जनवरी। थाना एत्मादौला के अंतर्गत नगला बिहारी में घर में सो रही वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई। वृद्धा ने ठंड के बचने के लिए चारपाई के पास अलाव जला लिया था। सोते समय अचानक कंबल में आग लग गई।
नगला बिहारी में करीब सत्तर साल की वृद्धा लौंगश्री अपने तीन बेटों के साथ रहती थीं। उनके पड़ोस में मंगलवार को किसी का निधन हो गया था। ऐसे में सभी लोग गमी में गए थे। घर पर लौंगश्री अकेली थीं। ठंड से बचने के लिए उन्होंने तसले में अलाव जलाकर अपनी चारपाई के पास रख लिया और सो गई। तसले में सुलगी आग ने चारपाई से नीचे लटके कंबल ने आग पकड़ ली। आग की लपटों में वृद्धा चारपाई पर सोते में ही जल गई। कमरा बंद होने के कारण उनकी चीख भी बाहर नहीं जा पाई।
शाम साढ़े पांच बजे करीब जब उनकी बहू घर में आई तो उसे कमरे से धुआं निकलते दिखा। दरवाजा खोला तो चारपाई में आग सुलग रही थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा भी पहुंच गए। आग बुझाने के लिए पानी डाला। वृद्धा चारपाई से चिपक गई थीं। बड़ी मुश्किल से उन्हें चारपाई से अलग किया गया। मगर, बुरी तरह जलने के कारण उनकी मौत हो गई।
______________________________
आगरा, 17 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फिर से ‘दिवाली’ मनाने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए हरित आतिशबाजी बिक्री लाइसेंस देने का ऐलान किया है। शहर के जीआईसी मैदान में तीन दिन आतिशबाजी की दस दुकानें लगाई जायेंगी, जिसके लाइसेंस के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
जिन आवेदकों द्वारा पिछली दीपावली के त्योहार के अवसर पर आवेदन किये गये थे, उनके व लाइसेन्सधारकों के प्रार्थना पत्र स्वीकार होंगे। आवेदक आवंटन के लिए अपना प्रार्थना पत्र 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस उपायुक्त नगर, कमिश्नरेट आगरा के वाचक कार्यालय में जमा कर सकेगा। अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में दिनांक 19 जनवरी को सुबह 10 बजे अस्थायी हरित आतिशबाजी के लाइसेंस का आवंटन लॉटरी के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments