Agra News-1: खबरें आगरा की....

ईदगाह रेलवे स्टेशन के बाहर एटीएम में आग
आगरा, 09 जनवरी। ईदगाह रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मंगलवार की शाम अचानक से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग लग गई। आग ने एटीएम को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। 
शाम करीब सात बजे इस एटीएम से करीब पांच से दस मिनट तक एटीएम से धुआं निकला और कुछ ही देर में यह धुआं आग में बदल गया। कुछ ही देर में बड़े-बड़े शोले निकलने लगे। एटीएम में आग लगते देखा लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्टेशन पर तैनात जीआरपी के कर्मचारी भी एटीएम के पास आ गए। क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद एटीएम में लगी आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि एटीएम में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी। 
___________________________________
डेढ़ करोड़ के मोबाइल फोन बरामद 
आगरा, 09 जनवरी। जीआरपी ने विगत अगस्त से दिसंबर तक अभियान चलाकर 721 ऐसे मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हे कहीं न कहीं यात्री भूल या छोड़ गए थे। 
जीआरपी पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि आगरा की टीम ने हैदराबाद, बेंगलुरु, नॉर्थ ईस्ट आदि राज्य एवं शहरों से इन सभी मोबाइल फोनों को सर्विलांस टीम के माध्यम से बरामद किया। 
इन 721 मोबाइलों की कीमत एक करोड़, 44 लाख रुपये है। इसमें आगरा रेल डिवीजन के सभी जीआरपी थाना प्रभारी सहित सर्विलांस टीम का योगदान है। कुल 721 मोबाइलों में से मथुरा टीम ने 277, आगरा कैंट जीआरपी 116, अलीगढ़ 74, कासगंज 60, टूंडला-59 मोबाइल बरामद किए हैं। इस दौरान सबसे अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन मथुरा के उप निरीक्षक अमित ने 80 मोबाइल, फिरोजाबाद के राजेश सिंह ने 68 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन दोनों ही उप निरीक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments