चांदी की पायल फैक्ट्री परिसर में हो रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर नौ दबोचे, 7.85 लाख जब्त

आगरा, 18 जनवरी। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बुधवार रात को आवास विकास कालोनी में चांदी की पायल की फैक्ट्री वाले बंद पड़े घर पर छापा मारकर नौ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके कब्जे से करीब 7.85 लाख रुपये व अन्य सामग्री जब्त की गई है।
थाना प्रभारी जगदीशपुरा ने बताया कि सेक्टर चार स्थित एक बंद पड़े घर में जुआ होने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इसी घर के एक हिस्से में चांदी की पायल बनाने की फैक्ट्री भी है। पुलिस ने रात में यहां छापा मारा। पुलिस को देखते हुए अफरा-तफरी मच गई। जुआरी छत से कूदकर भागने लगे, पुलिस ने दौड़कर जुआरियों को पकड़ लिया। 
एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया। जुआरियों में चांदी की पायल की फैक्ट्री में काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से दस मोबाइल फोन, एक बाइक, और सात लाख 85,470 रुपये नकद बरामद किए। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
_________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments