Sports News: खबरें खेल जगत की....

विविधा ने मुफीद-ए-आम में लगाया बुजुर्ग खिलाड़ियों का मेला
आगरा, 25 दिसंबर। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में  विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में रविवार को बुजुर्ग खिलाड़ियों का मेला लगा। अकादमी पिछले बीस सालों से यह आयोजन कर रही है। इसमें वर्तमान में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ आदि शहरों में रह रहे शहर के मूल निवासी बुजुर्ग और पूर्व खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ शिरकत की।
इन पूर्व खिलाड़ियों में ओम सेठ, देवेंद्र गांधी, राममोहन कपूर, बृजमोहन शर्मा, विजय कपूर, अशोक गुप्ता, राजेंद्र सिंह हंस, अशोक टूण्डला वाले, अमरीश, अनिल खंडेलवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, बच्चू बाबू, विष्णु मेहरा, रमन दीक्षित, गिरधर अग्रवाल, बल्देव भटनागर, संजय शर्मा, विनय गिल, अमर गंधानी, संजीव सक्सेना, बेबी भाई की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर मधुर मित्तल, भारतीय राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन पारस गुप्ता, महेश चंद्र शर्मा, हरि सिंह यादव भी मौजूद रहे।
इस दौरान बाबा एकादश और पोदी एकादश के मध्य मैच खेला गया। बाबा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 139 रनों का लक्ष्य रखा। कपिल ने 27 रन, मंजीत सिंह व ओपी त्यागी ने 15-15 रन, सुबोध 11, जुबेर खान 10 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए आशीष, सोनी व शिखर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पोदी एकादश ने  22.3 ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया। अमर ने 25 रन, विनय 17 अनमोल ने 15 रन बनाए। बाबा एकादश के सुबोध को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच अनमोल, बौलर ऑफ द मैच आशीष, बैस्ट बैट्समैन अमर व कपिल रहे। 
मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप चेयरमैन) ने सभी को पुरस्कार वितरित किए। अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी व सचिव मधूसुदन मिश्रा ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
___________________________________
डिफेंस कॉलोनी के खेल मेले में हुईं कई प्रतियोगिताएं 
आगरा, 25 दिसंबर। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित खेल मेले के दूसरे और अंतिम दिन कई वर्गों में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं कराई गई।
दस वर्ष बालक, बालिका 14 वर्ष तथा 19 वर्ष बालक, बालिकाओं के अलावा दिव्यांग बच्चों के खेल कराए गए। साइकिल रेस, लेमन रेस, सेक रेस, 100 मीटर रेस, रस्सा कशी एवं कबड्डी प्रतियोगिता खेली गई। मुख्य अतिथि हरेंद्र दुबे महानगर कार्यवाहक आरएसएस विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्या दुबे रहे। उनका स्वागत अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, सचिन बंटी यादव ने किया। संचालन के पी सिंह ने किया। निर्णायक दिलीप शर्मा, अजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, पवन कुमार, विशेष दीक्षित थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments