Mis-management: ताजमहल पर उमड़े साठ हजार पर्यटक, टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, प्रवेश और गोल्फ कार्ट के लिए लंबी लाइनें, सुरक्षाकर्मियों की पर्यटकों से कहासुनी

आगरा, 25 दिसंबर। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के मौके पर ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को 60 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ ने सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दीं। टिकट काउंटर से लेकर स्कैनिंग, क्लॉक रूम, प्रवेश और गोल्फ कार्ट तक के लिए पर्यटकों को लंबी लाइन में लगना पड़ा। पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ से भरी सर्दी में भी सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। इस बीच उनकी कुछ पर्यटकों से कहासुनी भी हुई।
एक वीडियो ऐसा सामने आया, जिसमें सुरक्षाकर्मी की महिला पर्यटकों से कहासुनी होते दिखाई दी। सुरक्षाकर्मी द्वारा कई पुरुष पर्यटकों को लाइन में से हाथ पकड़ कर बाहर की तरफ धकेलते हुए देखा गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को पर्यटकों के साथ अभद्रता एवं धक्का मुक्की न करने और समझा बुझाकर भीड़ को कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए थे।
क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियों के चलते आम दिनों की अपेक्षा ताजमहल पर दोगुनी से तिगुनी भीड़ देखने को मिल रही है। शनिवार से लेकर सोमवार तक डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक ताजमहल का दीदार कर चुके हैं, लेकिन इतनी भीड़ में सारी तैयारी और व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। 
सोमवार को टिकट काउंटर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि पर्यटकों को एक टिकट खरीदने के लिए एक घंटे का समय लग रहा था। यह हाल तब था, जब आधे से ज्यादा पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट बुक की हुई थी। प्रवेश के लिए भी मारामारी थी। पर्यटकों में धक्का मुक्की भी हुई। 
गोल्फ कार्ट के लिए भी करना पड़ा इंतजार पर्यटकों को पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम पार्किंग और पश्चिमी गेट पार्किंग पर गोल्फ कार्ट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। गोल्फ कार्ट आते ही फुल हो जाती थीं। हालांकि एडीए द्वारा पिछले दिनों ही गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाई गई है। एडीए का दावा है कि पूर्वी और पश्चिमी गेट पर 40 गोल्फ कार्ट चल रही हैं।
एएसआई के अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो की जांच कराई जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments