Drain Wall Collapsed: सफाई कर्मियों के ऊपर गिरी नाले की दीवार
आगरा, 17 दिसंबर। छावनी क्षेत्र में आज रविवार की सुबह महर्षि दयानंद सरस्वती स्कूल के पास नाला सफाई कर रहे कर्मचारियों पर नाले की दीवार भरभरा कर गिर गई। ये कर्मचारी उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार के बीच साथी कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
छावनी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है। आए दिन दर्जनों कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के दमघोंटू नालों में उतरकर सिल्ट को बाहर निकाल रहे हैं। सुबह दयानंद सरस्वती विद्यालय के पास कर्मचारी नाला सफाई के लिए पहुंचे।
कर्मचारियों ने नाले में उतरकर जैसे ही साफ-सफाई शुरू की वैसे ही तकरीबन पांच से छह फुट की दीवार सफाई पर गिर गई और वे दब गए। इससे चीख-पुकार मच गई। अन्य कर्मचारियों ने मलबे और ईंट-पत्थरों के बीच से अपने साथियों को निकाला। सभी सहमे हुए थे और दर्द से कराह रहे थे।
सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि सफाई के दौरान नाले की दीवार गिर गई थी। जिसकी वजह से कर्मचारी को चोटें लगी थीं। सभी सुरक्षित हैं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments