Dead body found in drain: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग कारोबारी का शव नाले में मिला
आगरा, 20 दिसंबर। शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग कारोबारी का शव 24 घंटे बाद गोविंद नगर में साकेत हॉस्पीटल के सामने नाले में मिला।
गोविंद नगर के ही रहने वाले 72 वर्षीय अशोक जैन मंगलवार सुबह घर से रोज की तरह टहलने निकले थे और इसके बाद से ही लापता थे। परिवारीजनों काफी ने खोजबीन के बाद सुराग नहीं लगने पर शाहगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह राहगीरों ने वृद्ध का शव नाले में पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। अशोक जैन के परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
बताया गया है कि अशोक जैन रोज सुबह टहलने जाते थे। मंगलवार सुबह जाने के कई घंटे बाद भी जब वह नहीं लौटे ताे खोजबीन शुरू की गई। परिचितों और रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
इस पर शाहगंज थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अशोक जैन पहले कारोबार करते थे। अब उनके बच्चे कारोबार संभालते हैं।
प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आलोक सिंह ने बताया कि परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पंचनामा कर शव उन्हें सौंप दिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नाले में पहले भी हादसे हो चुके हैं। चार वर्ष पहले भी एक बच्चे की नाले में गिरकर मृत्यु हो गई थी।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments