Crime: पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर आत्मदाह करने पहुंच गई महिला, बोली- युवक ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया, गर्भपात करवाया और ब्लैकमेल कर 50 लाख वसूले

आगरा, 23 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर पुलिस उपायुक्त नगर के कार्यालय के बाहर आज शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगा रही इस महिला को वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
महिला ने प्रवीण रावत नामक युवक द्वारा दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने, गर्भपात करवाने और ब्लैकमेल कर 50 लाख से अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया और सारे साक्ष्य देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर आत्मदाह का प्रयास करने की बात कही।
बताया गया है कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। सितंबर, 2022 में उसे कंपनी ने अकारण उसे नौकरी से हटा दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद वह संजय प्लेस में अपनी सहेली के ऑफिस गई तो वहां प्रवीण रावत से मुलाकात हुई। प्रवीण रावत ने खुद की ऊंची पहुंच का हवाला देकर मदद का आश्वासन दिया। कुछ दिनों के अंदर ही उसने पीड़िता की नौकरी वापस करवा दी। इसके बाद प्रवीण खुद को अविवाहित बता कर उससे लगातार बात करता रहा।
एक बार आरोपी प्रवीण राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कराने के बहाने उसे साथ ले गया और होटल में उसे कोल्डड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद कई बार वीडियो फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग-अलग जगह ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रवीण रावत ने भावना रावत नामक महिला को अपनी भाभी बताकर मिलवाया। भावना के साथ उसका पुत्र भी था। वह भावना के साथ उसे घुमाने ले गया। वहां भी उसके साथ संबंध बनाए। गर्भवती होने के बाद उसने गर्भपात का दबाव बनाया। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह गर्भपात को तैयार नहीं हुई तो आरोपी और भावना रावत ने बुलाया और मंदिर में शादी करवा दी। इसके बाद मिठाई खाने के बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तब तक प्रवीण अपने दोस्त के एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवा चुका था। इसके साक्ष्य इकट्ठा कर वह वहां से भाग आई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अंधे दादा के खाते से 25 लाख रुपये निकलवा कर ले लिए। जीवन भर की जमा पूंजी करीब 86 तोला सोने के आभूषण भी ले लिए। इसके बाद पता चला कि भावना रावत उसकी पत्नी है और उसका एक बेटा भी है। विरोध करने पर आरोपी ने अब उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि महिला द्वारा आत्मदाह के प्रयास की जानकारी हुई है। पीड़िता से बातचीत की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments