Controversy: शव दफनाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आए
आगरा, 16 दिसंबर। शमसाबाद थाना क्षेत्र में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने कब्र खोदी जा रही जमीन पर कब्र खोदने से मना कर दिया। मामला बढ़ता देख लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। दूसरे स्थान पर कब्र खुदवाकर शव को दफन करवाया।
शमसाबाद के ग्राम एत्मादपुर अजनेरा में कब्रिस्तान को लेकर दो सामुदायों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। शनिवार की तड़के करीब चार बजे हभीभ पुत्र खचेरा का देहांत हो गया तो शव दफनाने के लिए कब्र खोदी जाने लगी। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति करते हुए कहा कि यहां कब्रिस्तान नहीं है। यह भूमि हमारी खुद की है।
वाद-विवाद की सूचना पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद विजय शर्मा और थानाध्यक्ष शमसाबाद विरेश पाल गिरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों समुदायों को समझा कर दूसरे स्थान पर कब्र खुदवा कर शव को दफन करवा दिया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments