पूर्व विधायक सतीश चंद्र गुप्ता विभव का निधन
आगरा, 26 दिसंबर। जीवन पर्यंत सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे पूर्व विधायक सतीश चंद्र गुप्ता विभव का आज मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वे करीब 94 वर्ष के थे और वृद्धावस्था के बावजूद कुछ समय पहले तक पूरी तरह सक्रिय थे।
सतीश चंद्र गुप्ता ने वर्ष 1985 में आगरा पूर्व (वर्तमान आगरा उत्तर) विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश विकल जीत गए थे। पराजित प्रत्याशी सतीशचंद्र गुप्ता ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी। चार साल बाद हाईकोर्ट ने सतीशचंद्र गुप्ता के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें विधायक घोषित कर दिया गया।
भारतीय आर्थिक सेवा में अधिकारी रह चुके सतीश चंद्र गुप्ता बाद में भवन निर्माण और होटल व्यवसाय से जुड़ गए थे। उन्होंने स्कूल-कालेजों का प्रबंधन भी संभाला। वे उद्योगों और वाणिज्य के संघीय व्यापार निकाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके थे। इसके साथ ही नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, रोटरी क्लब और जिला नागरिक संघ जैसी कई संस्थाओं से भी जुड़े रहे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments