चार साहिबजादों की शहादत को नमन, तीन हजार स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई
आगरा, 22 दिसम्बर। चार साहिबजादों की शहादत को नमन करने के लिए एम जी रोड पर लगभग तीन हजार स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई। सुखमनी सेवा सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चार प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मारुति एस्टेट चौराहा का नाम चार साहिबजादों के नाम पर रखने की मांग भी उठाई गई।
चालीस से ज्यादा स्कूलों के तीन हजार छात्र सुबह अपने हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर भगवान टॉकीज से आगरा कॉलेज तक खड़े हुए। एमजी रोड पर गुजरने वाले हर व्यक्ति ने चार साहिबजादों की याद में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे भी लगाए।
स्पीड कलर लैब के सामने आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति के अलावा कविताएं व गीत भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि आईपीएस आदित्य ने दो छात्रों व दो छात्राओं को चार साहिबजादों के नाम से पुरस्कृत भी किया। सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने सिख धर्म में स्त्री को बराबर का दर्जा दिया है।
बाबा अजीत सिंह अवार्ड सरदार सोजस सिंह, बाबा जुझार सिंह अवॉर्ड जसनूर सिंह, बाबा जोरावर सिंह अवॉर्ड रुद्रा रघुवंशी और बाबा फतेह सिंह अवॉर्ड कमलजीत कौर को प्रदान किया गया। स्कूलों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कंवलजीत सिंह ने बच्चों से चार साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने क अपील की। संयोजक बंटी ग्रोवर ने मांग की कि मारूति एस्टेट चौराहे का नाम चार साहिबजादों के नाम पर किया जाए।
नगरायुक्त ने कहा कि पार्षद शरद चौहान इस प्रस्ताव को सदन में रखें। इस दौरान रवि दुबे, रानी सिंह मनीष नागरानी, डॉ. पूजा, सिमर गुलाटी, रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments