Agra News: खबरें आगरा की.......

काव्य-संग्रह 'उम्रदराज खिड़कियाँ' और 'तमाशबीन' लोकार्पित
आगरा, 16 दिसंबर। आगरा राइटर्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को आगरा क्लब में पूजा आहूजा कालरा के दो काव्य संग्रहों 'उम्रदराज खिड़कियाँ' और 'तमाशबीन' का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कविताओं द्वारा सामाजिक संदेश दिए जाने की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' ने कहा कि जीवन की समग्रता को अपने आँचल में समेटे इन रचनाओं में यथार्थवादी रचनाकार ध्वनित है।
कार्यक्रम में साहित्यकार रमेश पंडित, रीता शर्मा, पारुल महाजन, साधना वैद, डॉ. त्रिमोहन तरल और सुरेंद्र वर्मा 'सजग,' ने भी विचार व्यक्त किए। पूजा आहूजा कालरा, अलका अग्रवाल और पूनम भार्गव जाकिर, संगीता अग्रवाल ने काव्य पाठ किया। संचालन डॉ. अनिल उपाध्याय ने किया। डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा, डॉ. शशि गोयल, भरतदीप माथुर, नाहर सिंह शाक्य, रेखा कक्कड़, सुनीता चौहान, रोहित कत्याल, रेखा गौतम, आभा चतुर्वेदी, प्रेमलता मिश्रा उपस्थित रहे।
__________________________________
सेल्फी प्वॉइन्ट पर श्रीराम नृत्योत्सव
आगरा, 16 दिसंबर। अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रदेश के पांच प्रमुख जनपदों आगरा, शामली अमरोहा, बागपत तथा आजमगढ़ में "शास्त्रीय एवं लोक नृत्यों में प्रभु श्रीराम" शीर्षक से श्रीराम नृत्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
नगर में यह आयोजन 17 दिसंबर रविवार को सायं 4:30 बजे सेल्फी प्वॉइन्ट, फतेहाबाद रोड पर किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना एवं पद्मविभूषण पं० बिरजू महाराज की पौत्री सुश्री शिंजनी कुलकर्णी द्वारा श्रीराम पर आधारित नृत्य, भारतीय संगीतालय, सुधीर नारायण, आंचल जैन (भरत नाट्यम), संगीत आंगन (कलश नृत्य) द्वारा प्रस्तुति की जायेगी।
यह जानकारी शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ व अन्य अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम जिला प्रशासन, आगरा विकास प्राधिकरण, रोटरी क्लब, ताज सिटी, अटल गीत गंगा आयोजन समिति एवं इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
__________________________________
राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर होगा पेंशनर्स का सम्मान
आगरा, 16 दिसंबर। राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन (दिल्ली सर्किल) की जिला इकाई द्वारा शाहगंज स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। 
सुबह 11 बजे से सभा में स्टेट बैंक के पेंशनर्स जुटेंगे। सचिव एमएल खंडेलवाल की सूचनानुसार सभा में पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही, 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके गुप्त करेंगे।
__________________________________
यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया
आगरा, 16 दिसंबर। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार को कार्यालय में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जनता को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
शहर के प्रमुख चौराहे सिकन्दरा, गुरु का ताल कट आईएसबीटी बस स्टैण्ड, खन्दारी चौराहा, आरबीएस कॉलेज एवं शहर के अन्य स्थानों पर पब्लिसिटी वैन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चलाने, डीएल प्राप्त करने तथा वाहन के वैध प्रपत्र होने के उपरान्त ही वाहन संचालन करने हेतु प्रेरित किया गया। लगभग 750 लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पत्रक वितरित किये गये। यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने दी।
__________________________________
अन्तर महाविद्यालय खो-खो में छलेसर टीम ने मारी बाजी 
आगरा, 16 दिसंबर। आगरा कालेज में शनिवार को हुई पुरुष अन्तर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का छलेसर कैंपस विजेता रहा। कृष्णा कॉलेज उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता के आधार पर टीम का चयन किया गया। चयनित टीम उत्तर क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में डा बीआर आंबेडकर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसका आयोजन 15 से 18 जनवरी तक एलपीयू, जालंधर में किया जा रहा है।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पर्यवेक्षक के रूप में डॉ धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, डॉ आलोक कटारा मौजूद रहे। डॉ विजय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments