Agra न्यूज2: खबरें आगरा की-2......
आगरा, 17 दिसंबर। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ कमल चौधरी की सूचनानुसार प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 दिसंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के लिए जनपद की पुरुषटीम का चयन 20 दिसंबर को दोपहर तीन बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी सचिव संजय गौतम से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर संपर्क कर सकते हैं।
__________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत रविवार को आगरा मंडल के ईदगाह रेलवे स्टेशन का 149वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल थे।
इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा स्टेशन के इतिहास पर विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल, जेडआरयूसीसी सदस्य पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एवं डीआरयूसीसी सदस्य, सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए ईदगाह स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए ईदगाह रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चुना गया है। आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 14 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है। ईदगाह रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 12.8 करोड़ रूपये आयेगी।
__________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल आगरा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिसंबर को प्रातः दस बजे से कॉलेज के महिला विंग परिसर में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग निजी क्षेत्र की 35 प्रतिष्ठित कंपनियों के आने की संभावना है, जिनमें लगभग 2000 रिक्त तकनीकी एवं ग़ैर तकनीकी पद हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने वाली नियोजकों/कंपनियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) तथा एन॰सी॰एस॰ (ncs.gov.in) पोर्टल पर उपलब्ध है। संक्षिप्त विवरण हेतु आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय तथा आगरा कॉलेज की वेबसाइट (www.agracollegagra.org.in) पर उपलब्ध हैं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments