साथियों के साथ मिलकर बुआ के घर में ही की चोरी, पिस्टल, नकदी, जेवर उड़ाए, पुलिस ने तीन दबोचे
आगरा, 09 नवम्बर। थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम रिठौरा में एक युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी बुआ के ही घर में चोरी की वारदात की। पुलिस ने तीनों चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस, नकदी, और गहने बरामद कर लिए।
रिठौरा निवासी अमर सिंह ने दो दिन पूर्व घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि अज्ञात चोर उसके घर से लोहे के बक्से का ताला खोलकर असम राइफल्स में तैनात बेटे ओमपाल की लाइसेंसी पिस्टल के साथ कारतूस, 30 हजार की नकदी, सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। तभी से पुलिस चोरों को तलाशने में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिठौरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर किरावली रोड इकराम नगर तिराहे के पास खड़े हैं।
पुलिस ने मौके से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, दो खाली मैगजीन, छह जिंदा कारतूस, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी कुंडल, सात जोड़ी चांदी की पाजेब, पांच जोड़ी बिछुए, एक चांदी की अंगूठी, पांच रौना टूटे हुए और एक हजार चार सौ रुपये की नकदी बरामद की। पकड़े गए चोरों के नाम वरुण पुत्र मुकेश, निखिल पुत्र नीरज निवासीगण झुड़वई, थाना फरह, मथुरा और विशाल सोनी पुत्र चंद्रशेखर निवासी अनुपम सिटी, 100 फुटा रोड, थाना शाहगंज हैं।
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि अभियुक्त वरुण, अमर सिंह के बेटे ओमपाल के सगे साले का बेटा है। उसने ही रेकी करके अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments