Agra University won the first match of inter-college women's cricket by 15 runs || आगरा विश्वविद्यालय ने अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट का पहला मैच 15 रन से जीता
आगरा, 17 नवंबर। हिमाचल विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में आगरा विश्वविद्यालय ने मीरपुर रिवाड़ी विश्वविद्यालय के खिलाफ पहला मैच जीत कर शानदार शुरुआत की।
मीरपुर रिवाड़ी विश्वविद्यालय ने टॉस जीत कर बॉलिंग का चयन किया। आगरा विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी कर कुल 108 रन सात विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाये। आगरा की परिणिति यादव ने 32 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कनक उपाध्याय ने 27 गेंदों में 25 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। रिवाड़ी की तरफ से पिंकी ने तीन और इशिका ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मीरपुर रिवाड़ी की नेहा सिंह व अंकिता ने अच्छी पार्टनरशिप के साथ 51 रन बनाए। आगरा विश्वविद्यालय से पूजा, छाया, चंचल व परिणिति ने 1 -1 विकेट लेकर रिवाड़ी को लक्ष्य तक पहुंचने से न केवल रोका बल्कि अपनी टीम को 15 रन से जीत दिला दी।
विश्वविद्यालय का अगला मैच 18 नवंबर को झांसी विश्विद्यालय से होगा। आगरा विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच ख्वाज़ा निशात हुसैन ने यह जानकारी दी।
Post a Comment
0 Comments