खबरें आगरा की......
आगरा, 15 अक्टूबर। आवास विकास क्षेत्र में श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमण्डल के सहयोग से नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। रविवार की सुबह घट स्थापना, 51 कलश यात्रा और मूर्ति स्थापना की गई।
सांयकाल माँ दुर्गा की भव्य आरती डॉ राजेश कुशवाह, पूजा सक्सेना और आशीष दुबे द्वारा की गई।
संपन्न हुई.
कार्यक्रम संयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी एवं समस्त आवास विकास भक्तमण्डल के सहयोग से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा अर्चना की जाएगी। यह आयोजन सेक्टर-6, डी. एफ पार्क, आवास विकास कॉलोनी में हो रहा है।
इस दौरान गब्बर राजपूत, दीपक सारस्वत, नकुल सारस्वत, अरुण श्रीवास्तव, दीपू चौहान, ज्वाला चरण राठौर, भगवान दास गोयल, भीकमचंद बिंदल, संतोष पांडे, कुलदीप तोमर, महेंद्र सिंह रावत, शालिनी श्रीवास्तव, प्रेमलता, पूनम राठौर, प्रियंका आदि उपस्थित थे।
_____________________
आगरा, 15 अक्टूबर। यमुना नदी के पुल पर जा रही एक कार में रविवार की रात आग लग गई। कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार धू-धू कर जल गई।
हादसे के बाद राहगीर रुक गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके हादसे की जानकारी ली। घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग के पास यमुना पुल की बताई गई है।
_____________________
आगरा, 15 अक्टूबर। पुलिस की चीता बाइक पर फर्राटा भरते दो किशोरों का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वे बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर घूम रहे हैं। मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का बताया गया है।
सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यूपी पुलिस की चीता बाइक पर दो किशोर बैठे हैं। बाइक का नंबर यूपी80 एजी 1049 है। ये किशोर किसी फल मंडी के पास बाइक चलाते दिख रहे हैं। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उनको पुलिस बाइक पर देखकर वीडियो बना लिया। बाइक पर बैठे दोनों किशोर नाबालिग प्रतीत हो रहे हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इस मामले में जांच की बात कह रही है।
________________________
आगरा, 15 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी ने रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई। प्रताप नगर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को माल्यार्पण, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली, राहुल चतुर्वेदी, ममता टपलू, विनोद अग्रवाल, राहुल चौधरी, शैलू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, बबलू यादव, अंकुश यादव, विनोद खंडेलवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारी।
________________________
Post a Comment
0 Comments