लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से घायल यात्रियों में नौ की हालत गंभीर
आगरा, 09 अक्टूबर। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन-20 पर विगत मध्य रात्रि बस पलटने से घायल हुए 34 यात्रियों में से नौ की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली से सवारियां भरकर बस बनारस जा रही थी। बस जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 20 पर पहुंची तो उसका टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़कर नीचे खाई में पलट गई। बस में कुल 43 सवारियां थीं, जिसमें से 34 सवारियां घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची फ़तेहाबाद पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया। नौ लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। घायलों में एक इजराइल की 23 साल की यात्री कोरल भी शामिल हैं। सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
कुछ सूत्रों का दावा है कि बस चालक को अचानक झपकी लगने से उसने नियंत्रण खो दिया। बस डिवाइडर पर चढ़ गई और आगे जाकर पलट गई।
आगरा प्रशासन के मुताबिक, घायलों में निशा कौल, दिशम, श्याम, कल्पना, नौतिक, कार्तिक, मनीष, रचना, शमीम, नितेश, गोपाल शर्मा, संदीप, हेमलता, मो. इमरान, आमिर, सुनील कुमार, शैलेश, सुदेव, अखिलेश, श्रीजेश, विनीत, रीतेश, आकाश, मोहित, अजय दुबे शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, सयाल सिन्हा, धन लक्ष्मी, अंजू कुमारी, अजीत कुमार, रामेश्वर, विश्वनाथ, सिद्धार्थ, अमित और संजय गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
________________________
Post a Comment
0 Comments