खबरें आगरा की..........
आगरा, 14 अक्टूबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सैनिक नगर अवधपुरी अलबतिया क्षेत्र में एक करोड़, पांच लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
सैनिक नगर अवधपुरी आदि क्षेत्र में सीसी रोड नाली बनने से बरसों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। इस मौके पर योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की नाली, सड़क, खरंजे के साथ आगरा की बरसों पुरानी जल समस्या के समाधान के लिए गंगाजल लाकर घर-घर गंगाजल पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। उपाध्याय ने विकास कार्यों के शुभारंभ से पूर्व कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। सीसी रोड नाली और अन्य विकास कार्यों में लगी सामग्री के गुणवत्ता को जाना और कार्यदाई संस्था से गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान डॉ अलौकिक उपाध्याय, के के भारद्वाज, अध्यक्षता जुगल सिंह, भगवान सिंह शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप उप्रेती, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रताप, पार्षद रवि दिवाकर ,गुड्डू मेनन ,क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी वर्मा ,राधा मनवानी, अखिलेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
आगरा, 14 अक्टूबर। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को पुलिस लाइन परेड मैदान से मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण का आरंभ किया। उन्होंने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
मिशन शक्ति रैली का नेतृत्व पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह कर रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल बाइक पर चले। रैली में 50 दोपहिया वाहन थे। प्रत्येक पर दो-दो महिला पुलिसकर्मी थीं। रैली के माध्यम से नारी शक्ति का संदेश दिया गया। रैली का उद्देश्य बेटियों काे उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित दोपहिया वाहनों पर महिला पुलिसकर्मी नारी शक्ति का संदेश दे रही थीं। रैली पुलिस लाइन से आरंभ होकर कलक्ट्रेट, पीडब्लूडी माल रोड, फूल सैयद चौराहा, पुरानी मंडी, अमर सिंह गेट, लाल किला, बालूगंज चौराहे से एमजी रोड हरीपर्वत होते हुए सूरसदन पर समाप्त हुई।
------------------------------------
आगरा। लायंस क्लब आस्था के 28वें अधिष्ठापन समारोह में क्लब के नए पदाधिकारियों को अधिष्ठापित किया गया। क्लार्क शिराज होटल में हुए इस कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी स्वाति माथुर ने अध्यक्ष सुमन बंसल , सचिव अंशु भार्गव एवम कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह को उनके पद पर अधिष्ठापित कराया।
अध्यक्ष सुमन बंसल ने सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। कैबिनेट सेक्रेटरी अजय भार्गव जी ने क्लब के नये सदस्यओ को दीक्षा दिलाई। मुख्य अतिथि पी के जैन ने समाज के असहाय व पीड़ित वर्ग की हर संभव मदद के लिए सदस्यों का आह्वान किया।
कार्यक्रम में निर्धन दिव्यांग व्यक्ति को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। कार्यक्रम में साधना सरीन, कविता जैन, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, संजीव अग्रवाल मौजूद रहे।
________________
Post a Comment
0 Comments