जोनल पार्क में इस बार नौ दिन चलेगा 'नवरात्र रास गरबा'
आगरा, 13 अक्टूबर। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा ‘नवरात्र रास गरबा’ इस बार नौ दिन तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक ताज नगरी फेस-2 जोनल पार्क स्थित एमफी थियेटर पर किया जा रहा है। पिछले वर्ष यह आयोजन दो दिन किया गया था।
शुक्रवार को आयोजन का पोस्टर विमोचन संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया।
इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन है। आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि नौ दिन नौ स्कूल विशेष प्रस्तुति देंगे। पूरे शहर को एक सूत्र में बांधने का कार्य यह आयोजन करने जा रहा है। डा.रंजना बंसल ने कहा कि डांडिया और गरबा के लिए पारम्परिक वेशभूषा में लहंगा और कुर्ता पजामा ड्रेस कोड रखा गया है। डाॅ. सुशील गुप्ता ने अप्सा से जुड़े सभी कॉलजों के टीचर्स और पेरेंट्स से आयोजन में भाग लेने की अपील की।
इन स्कूलों की रहेगी सहभागिता
• डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल - 15 अक्टूबर
• ऑल सेंट्स स्कूल -16 अक्टूबर
• सेंट एंड्रयूज स्कूल - 17 अक्टूबर
• गायत्री पब्लिक स्कूल -18 अक्टूबर
• कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल -19 अक्टूबर
• प्रील्यूड पब्लिक स्कूल - 20 अक्टूबर
• होली पब्लिक स्कूल - 21 अक्टूबर
• शिवालिक पब्लिक स्कूल - 22 अक्टूबर
• सचदेवा मिलेनियम स्कूल - 23 अक्टूबर।
ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, सेंट एंड्रयूज स्कूल के डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के डॉ. सीबी जदली, गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रद्युम्न चतुर्वेदी, होली पब्लिक स्कूल के शम्मी तोमर, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के कर्नल अपूर्व त्यागी, ऑल सेंट्स स्कूल के त्रिलोक सिंह राणा, सचदेवा मिलेनियम स्कूल के आर.के. सचदेवा, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अविनाश वर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments