आगरा में नवरात्र रास गरबा का शानदार आगाज
आगरा, 15 अक्टूबर। सतरंगी रोशनी से जगमग शाम में संगीत की मस्ती में थिरकते हुए युगल रविवार की शाम को खास यादगार बना गए। मौका था आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नवरात्र रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण के श्रीगणेश का। नौ दिवसीय आयोजन के पहले दिन के इस शानदार शुभारंभ के साथ ही जोनल पार्क की फिजाएं बदल गईं।
इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, , एयर फ़ोर्स स्टेशन आगरा के एयर कॉमडोर सतीश गुप्ता, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, डॉ रंजना बंसल, डॉ. एमपीएस ग्रुप के एके सिंह ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने डांडिया करते समूह का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलकार कुछ देर गरबा भी करके सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में इस तरह के आयोजन बड़ी भूमिका निभाते हैं।
बेहतरीन गरबा के लिए विजेताओं को किया पुरस्कृत
नौ दिन नौ स्कूलों की विशेष प्रस्तुतियों की श्रंखला में पहले दिन डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के शिक्षकों व छात्रों ने धमाल मचाया। इस दौरान डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन एके सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली और अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजना बंसल ने किया। इस मौके पर डॉ सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, नप्सा के अध्यक्ष संजय तोमर, कर्नल अपूर्व त्यागी, त्रिलोक सिंह राणा, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अविनाश वर्मा आदि मौजूद रहे।
________________________
Post a Comment
0 Comments