खबरें आगरा की.......

अग्रवाल संगठन ने किया 126 यूनिट रक्तदान
आगरा, 09 अक्टूबर। अग्रवाल संगठन कमला नगर, द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती सेवा पर्व के अंतर्गत रविवार को लोक हितम् ब्लड बैंक कमला नगर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 126 यूनिट का रक्तदान कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम.एल.सी. विजय शिवहरे द्वारा महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। संगठन के मार्गदर्शक सुनील विकल ने बताया कि वर्तमान में डेंगू जैसी बीमारी में रक्त की अत्यन्त आवश्यकता है। अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल द्वारा सभी रक्तदाताओं का एवं लोकहितुम ब्लड बैंक के महामंत्री अनिल कुमार अग्रवाल तथा उनकी समस्त टीम का भी विशेष सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। संचालन मुख्य संरक्षक एस.एस. अग्रवाल ने करा एवं आभार संयोजक अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राकेश जैन, सीताराम अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, राकेश मंगल, अशोक कुमार गर्ग, अतुल गर्ग, गिरीश गर्ग, विष्णु गोयल मरेश कुमार अग्रवाल, विदित सिंघल, असित मित्तल, अनुज विकल, जितेन्द्र गोयल, जीवनलाल मित्तल, संजय अग्रवाल, आकाश, प्रदीप अग्रवाल (पार्षद), पंकज अग्रवाल (पार्षद), हरीओम बाबा (पार्षद) उपस्थित थे।
______________________
नए राज्य की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन
आगरा, 09 अक्टूबर। ताज प्रदेश निर्माण समिति ने रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल को उनके निवास पर ज्ञापन देकर मांग की कि आगरा और अलीगढ़ मंडल को मिलाकर नया और प्रदेश बनाया जाए और इसांग को लेकर वे केंद्र सरकार में पैरवी करें।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर छोटा राज्य बनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने यह भी कहाकि यदि यह छोटा राज्य बनता है तो देश में सबसे ज्यादा समृद्ध राज्य होगा। ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह, सचिव दिनेश कुमार वर्मा 'सारथी',  कोषाध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह, सुनहरी लाल गोला,  विकास मोहन बंसल, घनश्याम वर्मा, मनमोहन भारद्वाज, शशिकांत अग्रवाल आदि शामिल थे।
____________________________
व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करे जीएसटी विभाग
आगरा, 09 अक्टूबर। आगरा शू फैकटरस फैडरेशन के अध्यक्ष गागन दास रामानी ने राज्य जीएसटी आयुक्त को भेजे पत्र में फुटवियर कारोबार के व्यापारियों की वर्ष 2017-18 के रिटर्न में छोटी छोटी भूल के लिए जीएसटी अधिकारियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। 
पत्र में कहा गया कि भूलवश अगर किसी का कुछ कर कम जमा हुआ है तो उसे नोटिस देकर कर जमा कराया जाना चाहिए जिससे राज्य कर की राजस्व हानि को बचाया जा सके। विभाग फुटवियर कारोबार के कारखानेदारों और व्यापारियों पर छापों की कार्यवाही कर रहा है। इस प्रकार के छापों से व्यापारियों को भयभीत किया जा रहा है। एक ओर जहां व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही है। इसलिए इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments