खबरें आगरा की -2........
आगरा, 17 अक्टूबर। शहर में ताज महोत्सव की तर्ज पर मंगलवार से शिल्पग्राम में ताज कार्निवाल शुरू हो गया। यह 10 नवंबर तक चलेगा। कार्निवल में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शिल्पग्राम में हॉट एयर बैलून राइड का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी और एडीए वीसी चर्चित गौड़ भी उपस्थित रहे।
कार्निवाल में अगले पांच दिन तक हॉट एयर बैलून की राइड का रोमांच रहेगा। कार्निवाल में प्रवेश नि:शुल्क है। यहां 50 से अधिक फूड स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें पर्यटक बृज के साथ ही राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे। कॉर्निवल में पॉटरी, वुड कार्निंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों की स्टॉल सजाई गई हैं। प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेंगी।
_______________________________
आगरा। इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नवरात्र रास गरबा’ में मंगलवार को युवायों ने जमकर भाग लिया, विशेष प्रस्तुति सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल की रही। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर, एडीए सचिव गरिमा सिंह, एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर, डॉ. रंजना बंसल, सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के डॉ. गिरधर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभगियों को पुरुस्कृत भी किया गया। प्रियंक धाकड़ और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रोत्साहित किया। राधा-कृष्णा थीम, फैंसी ड्रेस, पंजाबी थीम, गुजराती थीम पर प्रतिभगियों ने गरबा डांडिया प्रस्तुत कर विंध्य की धरा को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन उमा अली और अविनाश वर्मा ने किया।
_______________________________
आगरा, 17 अक्टूबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्यान विभाग की बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक में राजकीय उद्यान पार्कों के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के संबंध में रखे गए विकास कार्यों की मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सामने आया कि पालीवाल पार्क के रखरखाव और जन सुविधाओं से संबंधित कार्यों को अमल में लाने के लिए उद्यान विभाग लोक निर्माण विभाग को सिर्फ पत्र जारी कर रहा है। इस पर मंडल आयुक्त महोदया ने नाराजगी जताई कि पत्र जारी करने के अलावा आपने खुद अनुपालन क्यों नहीं किया। वहीँ पालीवाल पार्क में पौधों की सिंचाई हेतु बिना किसी जांच के बनाए गए भूमिगत पाइपलाइन के एस्टीमेट को लेकर मंडल आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि कितने क्षेत्र में भूमिगत पाइपलाइन डाली जाएगी, इससे उद्यान को कितना फायदा होगा, इन सब विषयों पर जांच कर फिर से नया प्रस्ताव तैयार करें।
बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, उद्यान विभाग उप निदेशक अनूप कुमार चतुर्वेदी, अधीक्षक रजनीश पांडे, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।
_______________________________
आगरा, 17 अक्टूबर। राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) के कार्यालय में तृतीय तल स्थित सभागार में एम.एस.एम.ई. एवं एसजीएसटी द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। व्यापारियों एवं उद्यमियों को नीतिगत जानकारियां दीं गईं। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की सहभागिता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में रही। साथ में ब्रजेश पंडित, मुकेश अग्रवाल, धर्मवीर कौशिक, गौरव जैन, मनीश शर्मा, आशीष कुमार, अमित पटेल आदि भी थे।
_______________________________
आगरा। सेठ पदम चन्द जैन प्रबन्धन संस्थान में एमएसएमई विकास कार्यालय के सहयोग से "लीडरशिप एण्ड टीम बिल्डिंग" विषयक पांच दिवसीय प्रबन्धन विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.आशु रानी ने विद्यार्थियों को विषय वस्तु से जोड़ते हुए टीम वर्क और लीडरशिप के महत्त्व को स्पष्ट किया।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने वेद के एकात्म मंत्र एवं पुराणों का उल्लेख करते हुए नेतृत्व और संगठन की शक्ति के बारे में समझाया। एमएसएमई उप निदेशक बृजेश यादव ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान रखने वाला व्यक्ति ही सही नेतृत्व कर सकता है। प्रबंधन मनुष्य का एक आंतरिक गुण है, उसे केवल तराशने की जरूरत है।
सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। स्वागत भाषण सेठ पदमचंद जैन प्रबन्धन संस्थान के निदेशक प्रो बृजेश रावत ने दिया। संचालन डॉ श्वेता चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ जागृति असीजा ने दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments