ट्रक ड्राइवर बोला, साहब! मैं जिंदा हूं...
आगरा, 20 सितम्बर। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव वैलोठ निवासी चंद्रपाल सिंह चौहान को प्रयागराज जिले की पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना में मृत दिखा दिया, जबकि चंद्रपाल सिंह जिंदा हैं और छत्तीसगढ़ के जिला करवा कुसमुदा खदान में एक कंटेनर चला रहे हैं।
चंद्रपाल सिंह को जानकारी मिली कि उन्हें मृत दिखाकर बीमा क्लेम और आईशर गाड़ी को रिलीज कराया जा रहा है तो उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रयागराज के थाना इंडिया में की।
चंद्रपाल सिंह का कहना है कि उनके चाचा रवेन्द्र सिंह थे, विगत 21 जुलाई को प्रयागराज की तरफ आइशर गाड़ी लेकर जा रहे थे। रास्ते में एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी का बीमा क्लेम लेने के लिए चंद्रपाल सिंह का लाइसेंस पुलिस को दे दिया। चंद्रपाल सिंह के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर ने जानबूझकर ऐसा किया है ताकि बीमा क्लेम मिल सके। उन्होंने बताया कि उनके चाचा रवेन्द्र सिंह का नाम उनकी आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य किसी दस्तावेज में चंद्रपाल सिंह उर्फ रवेन्द्र नहीं लिखा है।
चंद्रपाल सिंह के प्रार्थनापत्र और मौखिक शिकायत के बाद प्रयागराज पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चंद्रपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि मृतक रवेन्द्र सिंह के परिजन भी इस मामले में शामिल हैं। उन्होंने चंद्रपाल सिंह के लाइसेंस का इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह किया है। चंद्रपाल सिंह ने इस मामले में अपने गांव के प्रधान से भी मदद मांगी। प्रधान ने अपने लेटरहेड पर लिखकर दिया कि चंद्रपाल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह जिंदा हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने भी हस्ताक्षर किये हैं। पूरे दस्तावेज थाने को भेज दिये हैं।
चंद्रपाल सिंह का कहना है कि वह न्याय चाहते हैं। उन्हें मृत दिखाकर बीमा क्लेम लेने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments