भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची विधायक धर्मेश के द्वार
आगरा, 22 सितम्बर। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रेन की मांग कर रहे व्यापारी शुक्रवार को हाथों में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की मांग के बने पोस्टर और ढोल-नगाड़े व मंजीरे बजाते हुए विधायक डॉ जी एस धर्मेश के आवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने यहां जमकर प्रदर्शन किया। विधायक धर्मेश अपने आवास से निकल आए और उन्होंने व्यापारियों की बात भी सुनी। धर्मेश का कहना है कि एमजी रोड के व्यापारी विगत कई महीनों से संघर्षरत हैं। वह स्वयं भी एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनाए जाने के पक्ष में हैं। इस संबंध में उन्होंने हाल ही में जब सीएम योगी आगरा आए थे तो उनसे वार्ता की थी और ज्ञापन भी दिया था। विधायक का कहना है कि इस संबंध में एक बार फिर सीएम योगी से मुलाकात की जाएगी। आगरा के सारे जनप्रतिनिधि मिलकर व्यापारियों के साथ मिलकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।
शिशिर भगत ने कहा कि ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधि आश्वासन देखकर सो गए हैं, इसीलिए अब संघर्ष समिति ने उन्हें जगाने का अभियान शुरू किया है। हर विधायक के घर पर एमजी रोड भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति पहुचेंगी और इसी तरह का प्रदर्शन करेगी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments