रोज समझौते और रोज नई शर्तों से जनक महल निर्माण में बाधा!
- नगर निगम टीम ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी, सामान भी जब्त, बाद में लौटाया
- आज भी हुआ समझौते का दावा, पर नहीं शुरू हुआ काम
आगरा, 13 सितम्बर। संजय प्लेस जनकपुरी में प्रस्तावित जनकमहल के निर्माण की बाधाएं अभी दूर नहीं हो सकी हैं। केवल एक-दो दुकानदार इसमें रोड़ा बने हुए हैं। जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा लगभग रोज ही इन दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। दो-तीन बार इन दुकानदारों से समझौता हो चुका है, लेकिन दुकानदार रोज नई शर्तें लगाकर अड़चन खड़ी कर देते हैं। आज भी एक बार फिर समझौते की बात कही गई, लेकिन इन दुकानों के सामने निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। हालात यह हो गए हैं कि एक ओर जनकपुरी समिति समझौते को प्रयासरत है तो दूसरी ओर उसने जनकमहल के लिए वैकल्पिक स्थान पर विचार करना भी शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व हुए समझौते में तय किया गया था कि बीस फुट का गलियारा छोड़ कर जनक महल का निर्माण शुरू कराया जायेगा। लेकिन जब ठेकेदार ने इन दुकानों के शटर से बीस फुट जगह छोड़ कर कार्य आरंभ किया तो दुकानदारों ने शर्त लगा दी कि शटर के आगे करीब आठ-दस फुट तक उनके काउंटर आदि रहते हैं अतः बीस फुट जगह काउंटर के बाद छोड़ी जाए। इस विवाद पर नए सिरे से बैठकों का दौर शुरू हुआ। दुकान मालिक को भी बीच में डाला गया। लेकिन बात कभी बनती और कभी बिगड़ती रही।
आज सुबह नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने दौरा करके शटर के बाहर सामान रखने वाले कुछ दुकानदारों का सामान अंदर कराया और एक-दो दुकानदारों का सामान जब्त भी कर लिया। इसे लेकर भी खटास बढ़ी। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई जनकपुरी समिति के इशारे पर की गई। दिन में फिर वार्ताओं का दौर चला। दुकानदारों का जब्त सामान वापस दिलाया गया और एक बार फिर एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर समझौता होने की बात कही गई। लेकिन रात्रि तक विवादित स्थल पर कार्य शुरू नहीं हो सका था। समिति का कहना है कि महल निर्माण से जुड़े श्रमिकों के चले जाने से दिक्कत आई, गुरुवार की सुबह से कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
जनक महल निर्माता ठेकेदार भी चिंतित
इस बीच जनक महल का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने भी एक-एक दिन रोज खिसकने पर चिंता जाहिर की है। हालांकि आधे मैदान में उसने काम शुरू करा दिया है, लेकिन उसका कहना है कि पूरा क्षेत्रफल मिलने पर ही कार्य आगे बढ़ सकेगा। उधर, इन दुकानदारों ने जनकपुरी समिति से आने-जाने के रास्ते और जनकपुरी के दौरान स्टॉल को लेकर भी सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। उनके रोज बदलते रुख से परेशान समिति ने विकल्प के तौर पर दूसरे स्थानों पर विचार शुरू किया है।
इस बीच जनकपुरी महोत्सव समिति में अपने ही कुछ पदाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नाखुशी दिखाई देने लगी है। वरिष्ठों का मानना है कि कुछ लोग यदि शुरू से ही संयम से काम लेते तो यह मुद्दा कबका सुलझ जाता। नाराज दुकानदार भी इनमें से कुछ के प्रति नाखुशी जाहिर कर चुके हैं और उन्हें दूर रखने पर जोर दे रहे हैं।
सुबह पहले यूथ हॉस्टल में आएगी राम बारात
जनकपुरी समिति ने आज रूट आदि पर चर्चा करने आए पुलिस अधिकारियों को बताया कि राम बारात के दस अक्टूबर की रात नगर परिभ्रमण के बाद 11 अक्टूबर की सुबह सभी मुख्य स्वरूप सबसे पहले संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल पहुंचेंगे और वहां कुछ समय विश्राम के बाद बारात बैंडबाजों के साथ जनकपुरी में प्रवेश करेगी।
वित्तीय मुद्दों पर हो सकती है बैठक
इस बीच जानकारी मिली है को जनकपुरी महोत्सव समिति की गुरुवार को कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक होगी। इसमें वित्तीय सहयोग का भी मुद्दा शामिल है। सभी पदाधिकारियों से यथाशीघ्र वित्तीय सहयोग के वायदों को पूरा करने के लिए कहा जा सकता है। बताया जाता है कि इसके बाद ही परिचय पत्र आदि बनवाए जायेंगे। वित्तीय सहयोग को गोपनीय रखने पर जोर दिए जाने की भी संभावना है। विगत दिवस एक कार्यक्रम में एक सहयोगी की दान राशि का खुलासा होने से जनकपुरी और रामलीला कमेटी दोनों के पदाधिकारियों ने इसे सार्वजनिक न करने पर जोर दिया।
________________________
Post a Comment
0 Comments