खबरें खेल जगत की......
आगरा, 12 सितंबर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ द्वारा एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में कराई जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को विन्ध्याचल, मेरठ, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की टीमें सेमीफाइनल में पहुँच गईं। मेजबान आगरा क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ के हाथों टाई ब्रेकर में हारकर बाहर हो गई।
बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 8.30 बजे से वाराणसी और मेरठ के बीच और दूसरा सेमी फाइनल सुबह 9.30 बजे से आजमगढ़ और विन्ध्याचल के मध्य खेला जाएगा।
आज पहला मैच विध्यांचल मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल खेला गया जिसमें विन्ध्याचल मण्डल 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम मेरठ मण्डल खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 3-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम बरेली मण्डल खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 11-0 से विजयी रहा। चौथा मैच आगरा मण्डल बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही मण्डलों की टीमें 2-2 से बराबर रही ट्राई ब्रेकर नियम में आजमगढ मण्डल की टीम 4-1 से विजयी रही।
____________________
आगरा, 12 सितम्बर। झांसी में आज से प्रारंभ हुई राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा मंडल की अंडर 17 तथा 15 वर्ष की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। अंडर 17 टीम ने बनारस मंडल को निर्धारित समय में ड्रा पर समाप्त मैच के बाद हुए शूटआउट मुकाबले में 4-3 गोल से परास्त कर अपना पहला मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। टीम मैनेजर संजय नेहरू कोच हिमांशु शर्मा हैं।
15 वर्ष बालक वर्ग में आगरा मंडल की टीम ने अलीगढ़ को 8-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस टीम मैनेजर के पी सिह यादव कोच दलीप शर्मा हैं। आगरा की इस विजय पर सुखजीवन एकेडमी, मास्टर्स आगरा हाकी व सण्डे क्लब के शुभकामना दी।
________________________
Post a Comment
0 Comments