वाराणसी मंडल बना प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल का विजेता
आगरा, 14 सितंबर। वाराणसी मंडल की लड़कियों ने फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ मंडल पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबले में वाराणसी की टीम शुरू से ही हावी रही। उसकी तेजतर्रार खिलाड़ी आंचल ने एक के बाद एक कुल पांच गोल आजमगढ़ पर ठोक दिए। उपविजेता टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफियां व अन्य पुरस्कार प्रदान किए। सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी, सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि हरि सिंह यादव अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ का स्वागत सविता श्रीवास्तव, शशी प्रभा ने किया। मुख्य अतिथि को सुनील चन्द्र जोशी, और बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मैच कमीश्नर आरिफ नजमी (मिर्जापुर), चयनकर्ता मीराज खान (गाजीपुर), नासिर कमाल (मुरादाबाद), पूजा भट्ट, राना अनवर, बिल्लू चौहान (आगरा) रहे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments