आंखों में मिर्च झोंक कर तीन लाख रुपये लूट ले गए
आगरा, 12 सितम्बर। थाना अछनेरा क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
यहां एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी एजेंटों से रिकवरी के रुपये लेकर ऑफिस लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाश आए और उसे रोका। वह कुछ समझ पाता इससे पहले उन्होंने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इससे उसकी आंखें बंद हो गईं। इसके बाद बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग और लैपटॉप छीनकर फरार हो गए। कर्मी के चीखने पर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर डीसीपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से बात करके घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बैग में तीन लाख रुपये होना बताया। उसे डॉक्टर के पास भेजा गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि फाइनेंस कर्मचारी कई बार झूठी लूट की सूचना दे चुके हैं मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इसलिए जांच पड़ताल की जा रही है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments