खबरें आगरा की.......

पंकज अग्रवाल को मिला दिल्ली में सम्मान
आगरा, 21 सितम्बर। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य पंकज अग्रवाल को सभी जेडआरयूसीसी मेंबरों की मीटिंग में सम्मानित किया गया। 
दिल्ली के मालवीय स्मृति भवन में हुई सभी 
क्षेत्रीय मेंबरों की मीटिंग की अध्यक्षता एस के गौतम एनआरसी ने की। बैठक में बताया गया कि विगत जून महीने में भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक बच्चा घायल हो गया था। आगरा के जेडआरयूसीसी सदस्य पंकज अग्रवाल ने व्यक्तिगत प्रयास करके त्वरित इलाज की व्यवस्था कराई। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी निधि अग्रवाल भी मौजूद रहीं।
बैठक में सभी जोन के सदस्यों ने अपनी समस्याएं और सुझाव बताए। बैठक में जुबैद, रहमान, हरिओम शर्मा, अर्चित गर्ग भी मौजूद रहे।
_______________________________
उपाध्याय ने देखा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक
आगरा, 21 सितम्बर। प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी  मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गुरुवार को एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क हैल्थ कैम्प का उदघाटन किया। उन्होंने कालेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का अवलोकन भी किया।
इस दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. प्रशान्त गुप्ता ने जानकारी दी कि यह पीएमएसएसवाई भवन सात मंजिला है। भवन आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें मरीजों की हृदय, किडनी, न्यूरो एवं पेट की गहन बीमारियों का उपचार किया जायेगा। 
_______________________________
होटल अमर विलास को विश्व के शीर्ष 50 होटलों में जगह
आगरा, 21 सितम्बर। अपने आर्किटेक्चर के लिए प्रसिद्ध ताजमहल के निकट स्थित के होटल अमर विलास को विश्व के शीर्ष 50 होटलों में जगह मिली है। एक प्रमुख वेबसाइट द्वारा कराए गए सर्वे में होटल को 45वां स्थान मिला है। अब तक रेस्टोरेंट की रैंकिंग जारी करने वाली इस वेबसाइट ने पहली बार होटलों की रैंकिंग जारी की।
theworldsbest.com ने विगत दिवस लंदन में विश्व के शीर्ष 50 होटलों की सूची जारी की। सूची में स्थान बनाने वाले होटलों में ओबेराय ग्रुप का आगरा स्थित होटल अमर विलास देश का एकमात्र होटल है।
वर्ष 2004 में भारत-पाक शिखर वार्ता के दौरान यह होटल चर्चाओं में रहा था। तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ होटल अमर विलास में ही रुके थे। पिछले वर्ष आईं डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन होटल में रुकी थीं। ताजमहल की विजिट के समय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, यूनाइटेड किंगडम के प्रिंस विलियम समेत कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों के लिए भी होटल में व्यवस्था की जा चुकी है। 
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments