सरकार दे रही उद्योगों को कई सुविधाएं - अनुज कुमार
आगरा, 24 अगस्त। आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसियेशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आज गुरुवार को विजय नगर कालोनी में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि आगरा ताजमहल और फाउंड्री के लिए पहचाना जाता है। आगरा की फाउंड्री को लेकर नीरी का अध्ययन होना बाकी है। इस अध्ययन का खर्चा उनका विभाग उठाएगा। दस से पचास एकड़ तक के औद्यौगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना सरकार ने निकाली है, जिसमें नब्बे प्रतिशत तक ऋण की व्यवस्था है।
एमएसएमई के उप निदेशक बृजेश यादव ने उद्योगों के हित में हर प्रकार से सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग से जुड़े उद्योगों को मजबूत करना कठिन कार्य है और आगरा के उद्यमियों ने यह कर दिखाया है।
इससे पहले एसोसियेशन के संस्थापक सदस्य केके पालीवाल ने आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसियेशन के इतिहास की चर्चा की। पूर्व सचिव राजेश गोयल ने भी पुरानी यादों को ताजा करते हुए एसोसियेशन को हरसंभव सहयोग देने का वायदा किया।
कार्यक्रम का संचालन एसोसियेशन के अध्यक्ष अमर मित्तल ने किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विश्वनाथ शर्मा, सुनील सिंघल, राकेश सिंघल भी मंचासीन रहे।
इस अवसर पर नवनीत सिंघल, अनुज मंगल, अंशुल अग्रवाल, शांतिस्वरूप गोयल, राजीव अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, मुकेश अग्रवाल, अशोक गोयल, अनिल वर्मा, राजीव गुप्ता, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन अग्रवाल, सुनील विकल, उमेश कंसल, उमेश शर्मा, भुवेश अग्रवाल, राजीव तिवारी, अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, पार्षद ऋषभ गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments