खबरें आगरा की........
आगरा, 04 अगस्त। प्रतापपुरा चौराहे पर एक छज्जा गिरासू हालत में है। इससे कोई भी राहगीर या वहां ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के घायल होने का निरंतर भय बना हुआ है।
एफमैक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने इस ओर ध्यान दिलाते हुए कहा है कि सेंट एंथनी स्कूल से प्रतापपुरा चौराहा आएं तो लेफ्ट साइड पर आत्माराम शो रूम है। ट्रैफिक पुलिस वाले अक्सर अपने रेस्ट टाइम में धूप से बेचने को इसकी साइड में खड़े होते हैं। इस बिल्डिंग का छज्जा टूटने की कगार पर है और किसी भी दिन पैदल चलने वाले या ट्रैफिक कांस्टेबल्स को गम्भीर रूप से घायल कर सकता है। उन्होंने नगर निगम व संबंधित अधिकारियों से शीघ्र इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है।
_______________________________
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि एसटीपीआई छात्रों की प्रतिभा निखारने का एक उपयुक्त स्थान है। हरेक क्षेत्र में आईटी की आवश्यकता है। एसटीपीआई के सहयोग से छात्र अपने विचारों को पंख दे सकते हैं।
प्रो आशु रानी शास्त्रीपुरम नवनिर्मित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
कार्यक्रम में आईईटी खंदारी कैंपस से तृतीय वर्ष के करीब 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और एसटीपीआई का भ्रमण किया। नेशनल चैंबर और एसटीपीआई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को डीएफओ आरुषि मिश्रा, एसटीपीआई के अपर निदेशक बृजेश कुमार, उप निदेशक प्रकाश कुमार ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता चैम्बर के पूर्वअध्यक्ष एवं जनसम्पर्क समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने और संचालन सचिन सारस्वत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मयंक मित्तल ने किया।
_________________________
आठ अगस्त को शहर के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे!
आगरा। आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में आठ अगस्त को शहर के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
यह जानकारी प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विदेश सुशील गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे उस प्रकरण की सही जाँच की जाए। अगर संबंधित व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो अवश्य कार्यवाही की जाए और सख्त सजा दी जाए। किंतु छात्रा के गलत कदम उठाने पर विद्यालय को उसके लिए दोषी ठहराना तर्कसंगत नहीं है।
प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों ने एकजुटता दिखाते हुए आठ अगस्त को समस्त विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
__________________________
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस खुश
आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी की जीत असत्य पर सत्य की विजय है सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह साबित हो गया है कि आज सत्य लोकतंत्र और कानून का मान रखा गया है एक विश्वास को कायम हुआ है कि तानाशाह सरकार कितने भी जुल्म कर ले प्रताड़ना दे दे लेकिन सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति यदि अडिग है तो उसकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।
_________________________
आगरा। कमला नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास विष्णु दत्त ने भक्तों को वामन अवतार लीला का रसपान कराया।
आचार्य ने प्रभु भक्ति की महिमा बताते हुए कहा कि जीवन में विकट परिस्थितियों में जब अपने साथ छोड़ दें सारे मार्ग बंद हो जाए लेकिन प्रभु का सिमरन करने से सभी दुख दूर हो जाएंगे। इसी प्रकार संतों की शरण में जाने से भी जीवन का उद्धार होता है। कथा के दौरान वामन अवतार लीला की मनोहर झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, कांता प्रसाद, राजीव बंसल, शिप्रा बंसल उपस्थित रहे।
_______________________
भारत विकास परिषद नवोदय का हरियाली तीज कार्यक्रम
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय का हरियाली तीज कार्यक्रम 5 अगस्त रात 8:00 बजे से बम्बू रिसोर्ट, फतेहाबाद रोड पर मनाया जायेगा। कार्यक्रम में नवोदय महिला सदस्यों द्वारा कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएँगी और अन्य कई मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे।
_______________________
आगरा। जिले के मुक्केबाज अभय प्रताप ने कनाडा में तिरंगा लहराया है। अभय ने कनाडा में चल रहे विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स मे आगरा के किसी खिलाड़ी का यह पहला स्वर्ण पदक है। अभय ने अपने भार वर्ग में अजेय रहते हुए फाइनल में कनाडा के बॉक्सर को एक तरफा हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अभय वर्तमान में एसएसबी में कार्यरत हैं।
कनाडा के विनिपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स हो रहे हैं। इसमें प्रतिभाग कर रही भारतीय बॉक्सिंग टीम में आगरा निवासी और एसएसबी में कार्यरत अभय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। वर्ष 2018 में स्पोर्ट्स कोटे से एसएसबी में अभय ने सिपाही के पद पर ज्वाइन किया था। उसके बाद अभय अब तक ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में एक रजत पदक और दो कांस्य पदक जीते हैं। 2022 में पुणे में हुई ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम में स्थान पक्का किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर अभय का चयन विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स के लिए हुआ था।
______________________________
Post a Comment
0 Comments