खबरें अपराध जगत की....
आगरा, 04 अगस्त। थाना ताजगंज की पंचवटी कालोनी में एस टी एफ और पुलिस ने छापामार कर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस सिलसिले में छह आरोपियों की मौके से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन समेत 62 हजार रुपये बरामद किए। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
______________________________
आगरा, 04 अगस्त। जिले में एक पति को अपनी सास के सामने पत्नी की जिद न मानना महंगा पड़ गया। पत्नी की जिद थी कि वह अपनी मां के साथ मायके जाएगी। पति ने इस बात का विरोध करते हुए उसे जाने से रोका। इससे नाराज सास ने उसकी गर्दन पकड़ ली और पत्नी ने डंडे से सिर फोड़ दिया।
मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव पोखर पांडे का है। यहां के रहने वाले सुभाष पुत्र निर्मल सिंह ने थाने में पहुंचकर पत्नी पूजा और सास लक्ष्मी के खिलाफ शिकायत की।
सुभाष ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है। उसकी पत्नी पूजा अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ मायके जाने की जिद कर रही थी। उसने मना किया तो पत्नी इसी बात पर नाराज हो गई। फिर दोनों में विवाद शुरू हो गया। पीड़ित ने बताया कि पत्नी और सास दोनों ने उस पर हमला कर दिया। सास ने उसका गला पकड़ लिया, पत्नी ने उसके सिर में डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। सिर में डंडा लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद ले जाया गया। युवक के सिर में गहरी चोट है, जिसके कारण उसे भर्ती कर लिया गया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
_______________________________
आगरा। कमलानगर के निकट एक आशिक मिजाज युवक पर की दो युवतियों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। बीच सड़क पर युवती और उसकी बहन सिरफिरे आशिक को पीटती रहीं, लेकिन इस दौरान भी वह बोलता रहा, तेरे बिना मर जाऊंगा। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र का बताया गया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बीच सड़क पर एक युवक को दो युवतियां चप्पल से पीट रही हैं। आसपास भीड़ लगी है। फिर भी युवक ऐसी जिद पर अड़ा दिखाई दिया, जिसे लेकर हर कोई हैरान है। एक तरफ जहां युवतियां उससे कह रही हैं कि अब आई लव यू बोल, तो वहीं युवक कहता नजर आ रहा है कि तेरे बिना मर जाऊंगा।
तभी दूसरी युवती उसका कॉलर पकड़ कर सड़क पर धक्का देती है, जबकि दूसरी युवती पिटाई करना जारी रखती है। युवक पास की बस्ती का रहने वाला है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
_______________________________
आगरा। थाना हरीपर्वत और थाना सैयां क्षेत्र में विगत देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश समेत दो लोगों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाश गिरफ्तार किए हैं।
थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी टीम की पालीवाल पार्क के निकट इनामी बदमाश आशु उर्फ आशीष गिराह से मुठभेड़ हुई। इनामी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गिहार कॉलोनी कस्बा कुरावली, मैनपुरी का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। आगरा और आसपास फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, मैनपुरी, एटा आदि में उसने वारदातों को अंजाम दिया था। डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आशु उर्फ आशीष गिहार पर आगरा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इधर थाना सैंया पुलिस और एसओजी टीम की भी रात को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने रवि और धम्मू दो बदमाशों को यहां से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ज्वेलरी और नगदी भी बरामद हुई। बदमाशों ने क्षेत्र में ही दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
__________________________
Post a Comment
0 Comments