विजय नगर कालोनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोलियां मारी

आगरा, 16 अगस्त। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अन्तर्गत विजयनगर कालोनी में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने भाजपा नेता को गोली मार दी। उन्हें दो गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात के पीछे प्रारम्भिक तौर पर संपत्ति विवाद माना जा रहा है। बताया गया है कि करीब छह साल पहले भाजपा नेता के पिता की हत्या उसकी बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर की थी।
विजयनगर कालोनी के नगला धनी क्षेत्र में भाजपा नेता राकेश कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि राकेश कुशवाहा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर करीब ढाई बजे वह घर के बाहर खड़े थे। मजदूर काम कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक वहां आए। पीछे बैठे युवक के दोनों हाथों में तमंचे थे। उसने दोनों तमंचों से गोलियां दागी। हमलावरों को देख राकेश कुशवाह बचाव में झुक गए, फिर भी एक गोली उनकी बांह में और दूसरी पसलियों में लगी। इसके तुरंत बाद हमलावर निकल भागे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। भाजपा नेता को घायलावस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
करीब छह साल पहले राकेश कुशवाहा के पिता मथुरा प्रसाद की हत्या हुई थी। हत्या में राकेश की बहन का हाथ निकला था। उसने एक करोड़ रुपये के लिए दोस्त सर्वेश के साथ मिलकर पिता की हत्या कराई थी। सर्वेश के साथ हत्या में शामिल रही मथुरा प्रसाद की एक बेटी उनसे 30 लाख रुपये की मांग कर रही थी। मथुरा प्रसाद को जमीन बेचने से जो एक करोड़ मिला था, वह उसमें से यह रकम मांग रही थी। मथुरा प्रसाद ने पैसा देने से मना कर दिया था। इस पर झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर एक करोड़ लूट का प्लान बना लिया। हालांकि सर्वेश और उसकी दोस्त लूट नहीं कर पाए थे।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments